August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना नई मण्डी एवं एसओजी-2 की संयुक्त टीम द्वारा नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश,01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित 03 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार,कब्जे से भारी मात्रा में नकली सीमेंट, सीमेंट बनाने के उपकरण, 23500/-रूपये, अवैध शस्त्र व 01 पिकअप गाडी बरामद।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 27.08.2023 को थाना नई मण्डी एवं एसओजी-2 की संयुक्त टीम द्वारा नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित 03 शातिर अभियुक्तगण को राणा पब्लिक स्कूल के सामने गोदाम से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में नकली सीमेंट, सीमेंट बनाने के उपकरण, 23500/-रूपये, अवैध शस्त्र व 01 पिकअप गाडी को बरामद किया गया। गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम सभी राणा पब्लिक स्कूल के सामने बने गोदाम में अपने आर्थिक व भौतिक लाभ की पूर्ति करने हेतू नकली सीमेंट बनाते है तथा अलग-अलग कम्पनी के खाली कट्टों में भरकर उन्हे असली सीमेंट के रुप में बेचते है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* राजेश सिघंल पुत्र ओमकार सिघंल निवासी अग्रसैन बिहार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर हाल पता नवाबगंज भगत सिंह रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मुदस्सिर पुत्र सिकन्दर निवासी सुजडू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* अमन पुत्र सतेन्द्र निवासी हनुमान चौक भगत सिंह रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।*(थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर एचएस-54ए)*

*गिरफ्तार अभियुक्त राजेश सिंघल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0 241/020 धारा 420,465,468,471 भादवि व 63/65 काँपी राईट अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 20/2021 धारा 420,468,471 भादिव व 63/65 काँपी राईट अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 459/023 धारा 420,467,468,471 भादवि व 63/65 काँपी राईट अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त अमन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 1370/016 धारा 394,411 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 84/018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 587/017 धारा 279,304ए,427 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 1356/017 धारा 323,386,504,506 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 51/017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 325/016 धारा 147,148,149,302,307,120बी भादवि थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 340/016 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 1210/018 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 1071/018 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0 1067/018 धारा 307,504 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*11.* मु0अ0सं0 459/023 धारा 420,467,468,471 भादवि व 63/65 काँपी राईट अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त मुदस्सिर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0 241/020 धारा 420,465,468,471 भादवि व 63/65 काँपी राईट अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 459/023 धारा 420,467,468,471 भादवि व 63/65 काँपी राईट अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी का विवरण:-*
➡️ 40 कट्टे नकली सीमेंट अम्बुजा।
➡️ 25 कट्टे नकली सीमेंट एसीसी गोल्ड।
➡️ 03 खाली कट्टे अलग-अलग मार्का, 89 खाली कट्टे एसीसी गोल्ड मार्का, 399 खाली कट्टे अम्बुजा मार्का, 95 खाली कट्टे अल्ट्राटैक मार्का।
➡️ *नकली सीमेंट बनानें के उपकरण-* बाल्टी, फावडा, 02 लोहे की सरिया, आरा, ब्लेड, 02 छन्ना, 02 कीप मय स्टैण्ड, ➡️ 01 धुरमुट।
➡️ 02 चाकू नाजायज।
➡️ 23500 रुपये नकद।
➡️ 01 गाडी पिकअप योद्धा न0 यू0पी0 15 एफ0टी0 4768।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरी0 बबलू सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 राहुल कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 181 रिंकू कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2139 चन्द्रभान थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1292 अजय कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* एसओजी-2 जनपद मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share