August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डेरा बस्सी पार्षद ने बेघरो के लिए उठाई आवाज,केन्द्र सरकार से की सस्ती दरो पर भूखण्ड देने की मांग,केन्द्र सरकार को एक पंथ दो काज करने का दिया सुझाव।

 

राकेश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) पंजाब हैड

प्राप्त आंकडो के अनुसार हिन्दुस्तान मे वक्फ बोर्ड के पास रेलवे और आर्मी के बराबर नही तो इनसे कम जमीन भी नही है और हैरत की बात ये है कि ये वक्फ बोर्ड की जमीन हैरत अंगेज ढंग से हर साल बढती भी रहती है एक तरफ देश में जहां गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास रोजगार नहीं है, दूसरी ओर ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जिनके पास रहने को घर भी नहीं है।जिसके चलते हर जगह सड़क किनारे बहुत सी झुग्गियां दिखाईं देंगी, जिनमें रहने वालों के पास आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी है परंतु बेघर है। सरकार बनाने मे भी वोट के दम पर सहयोग देते है , पर क्या कभी सरकार भी उनके बारे में सोचती है? चुनाव नजदीक आते ही मंत्री या नेता वोट लेने के समय इनके पास जाकर हाथ जोड़ते हैं इन बेघर लोगों को अपनें घर का सपना दिखाकर पांच साल तक याद नहीं करते..लेकिन यदि सरकार सभी बेघरो को वक्फ बोर्ड की जमीन में प्लॉट काटकर सस्ती दरों पर उपलब्ध करा दे तो इन फुटपाथ पर रात बिताने वालो को भी छत मयस्सर हो जायेगी आपको बता दे कि यह मांग केंद्र सरकार से डेराबस्सी के पार्षद टोनी राणा ने उठाई है उन्होंने कहा इससे दो समस्याएं हल होंगी बेघर लोगों को अपना घर मिल जाएगा और वक्फ बोर्ड की जमीन से होने वाली इनकम से आतंकियों की फंडिंग बंद हो जाएगी।

You may have missed

Share