कृष्ण कुमार मिश्रा (राष्ट्रीय दिया समाचार) चित्रकूट
चित्रकूट: समय बडा बलवान होता है हम सब ने सुना है लेकिन कितना बलवान होता है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जनपद के सीतापुर चौकी अंतर्गत का रहने वाल आदमी अपनी साईकिल से अपनी दवाई लेने जा रहा था तहक खोही तिराहे के पास साइकिल सवार को सामने से तेज गति और लापरवाही से आती ई-रिक्शा ने जोरदार ठोकर मार दी जिसकी टक्कर से साइकिल सवार काफी दूर जाकर गिरा और साइकिल सवार व्यक्ति सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां पर घायल के हाथ और पैर की टूटी हडडीयो का इलाज चल रहा है फिलहाल कीसी ने पुलिस को कोई तहरीर नही दी है पुलिस का कहना है कि यदि कीसी की कोई तहरीर आती है तो उचित कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l