August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ई रिक्शा की टक्कर ने तोडे साईकिल सवार के हाथ पैर, बेचारा साईकिल पर होके सवार जा रहा था दवाई लेने ,घायल होकर पहुच गया बडे अस्पताल।

कृष्ण कुमार मिश्रा (राष्ट्रीय दिया समाचार) चित्रकूट

चित्रकूट: समय बडा बलवान होता है हम सब ने सुना है लेकिन कितना बलवान होता है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जनपद के सीतापुर चौकी अंतर्गत का रहने वाल आदमी अपनी साईकिल से अपनी दवाई लेने जा रहा था तहक खोही तिराहे के पास साइकिल सवार को सामने से तेज गति और लापरवाही से आती ई-रिक्शा ने जोरदार ठोकर मार दी जिसकी टक्कर से साइकिल सवार काफी दूर जाकर गिरा और साइकिल सवार व्यक्ति सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां पर घायल के हाथ और पैर की टूटी हडडीयो का इलाज चल रहा है फिलहाल कीसी ने पुलिस को कोई तहरीर नही दी है पुलिस का कहना है कि यदि कीसी की कोई तहरीर आती है तो उचित कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी

 

You may have missed

Share