हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर। शहर के व्यस्तम बजारो मे इन ठेली रेहडे वालो के कारण दिन भर जाम का झाम लगा रहता है मजाल है कि कोई ठेली पर सामान बेचने वाला कीसी गाडी को आसानी से निकलने का रास्ता दे देता हो आगर इन्हे कोई कुछ बोल दे तो गाडी वाले के साथ तुरंत मारपीट तक करने को तैयार हो जाते है ,लेकिन अब तो इन लोगो ने हद ही कर दी भीडभाड वाले इलाके झांसी रानी चौराहे पर दुकान के सामने रेहड़ा खड़ा करने से मना करने पर दुकानदार से बदसुलूकी करते हुए देख लेने की धमकी दी गई। रेहड़े व्यापारियों द्वारा दुकानदार के साथ की गई बदसलूकी एवं धमकी देने के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
झांसी रानी स्थित मार्किट के जिला अध्यक्ष यश भूटानी के नेतृत्व में दर्जनों दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि झांसी रानी चौराहे पर लगने वाले रेहड़ो को हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे खड़े रेहड़े व्यापारियों द्वारा ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट का मामला सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि कई बार रेहड़े वालों को ग्राहकों के साथ मारपीट एवं हाथापाई करने से मना किया जा चुका है। बावजूद इसके रेहड़ा व्यापारी बदी से बाज नहीं आ रहें हैं।
उन्होंने कहा कि दबंग रेहड़ा व्यापारी दुकानदारों को शाम के समय देख लेने की धमकी देकर दुकान के सामने ही रेहड़ा खड़ा कर व्यापार कर रहे हैं। दुकानदारों ने रेहडा व्यापारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के किनारे खड़े होने के कारण शहर आए दिन भीषण जाम के चंगुल में फंसता जा रहा है, जिससे अतिक्रमण अजगर के माफिक बढ़ता जा रहा है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l