September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बाईक सवार लुटेरो ने झपटी एसडीम की बीवी की चैन,दो बाईक सवारो ने दो सैकंड मे दे दिया घटना को अंजाम,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की खोजबीन।

अरविंद कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार)गाजियाबाद

गाजियाबाद के वसुंधरा जैसै पाँश इलाके में महिला से सोने की चेन लूट की घटना सामने आई है दो बाइक सवार बदमाशों ने एसडीएम की पत्नी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। जब वह दुकान से दूध के पैकेट लेकर लौट रही थी, इतने में बदमाश आए और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। इस मामले में थाना इंदिरापुरम में एफआईआर दर्ज कराई गई है

संजय सिंह फरुर्खाबाद में एसडीएम हैं। उनकी पत्नी सुनीता सिंह अपने दो बेटों के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-9 में रहती हैं। सुनीता सिंह सोमवार सुबह 11.28 बजे घर से करीब 50 मीटर दूर दुकान पर दूध लेने के लिए गई थीं। वे दूध लेकर लौट रही थीं कि रास्ते में सेक्टर-9 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने बाइक सवार दो बदमाश आए। उनको घेर लिया। धक्का देकर सुनीता सिंह के गले से सोने की चेन छीन ली।

इस दौरान वह जमीन पर गिर गईं। उनके हाथ से मोबाइल छूटकर दूर जाकर गिरा। बदमाश आराम से फरार हो गए। महज 2 सेकेंड में ये पूरी वारदात हुई।

इस मामले में सुनीता के बेटे ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। जिससे बाइक का नंबर ट्रेस किया जा सके और बदमाशों को पकड़ा जा सके।

You may have missed

Share