रिपोर्ट =हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अन्दर ई-रिक्शा चोरी की घटना का सफल अनावरण। 04 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से 02 ई-रिक्शा, 04 चाकू नाजायाज बरामद।*
गरीब आदमी ना जाने कैसै कैसै अपना और बच्चो का पेट काट काट कर अपने रोजगार के साधन ई-रिक्शा खरीदता है गरीब को तो बैक भी लोन नही देता लिहाजा महाजन से मोटे ब्याज पर पैसा उठाना उनकी मजबूरी होती है और अगर पूरे परिवार का पेट भरने वाली ई रिक्शा ही चोरी चली जाये तो उस परिवार के सामने दाने दाने का टोटा पड जाता है मुजफ्फरनगर मे पिछले कुछ समय से जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.12.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तगण को नलकूप कालौनी मेरठ रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गयी ई-रिक्शा सहित 02 ई-रिक्शा, 04 नाजायाज चाकू व 01 रस्सी बरामद किये गये।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 15.12.2022 को वादी श्री साकिब द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी ई-रिक्शा चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* रियाज पुत्र आशु उर्फ आस मौहम्मद अलवी निवासी समर गार्डन चार खम्बा रोड थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ।
*2.* अय्याज अलवी उर्फ सलमान पुत्र आशु उर्फ आस मौहम्मद अलवी निवासी उपरोक्त।
*3.* इमरान पुत्र कल्लू निवासी चारखम्भा रोड थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ।
*4.* वसीम पुत्र मौबीन निवासी तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट, हाल पता- कुण्डा थाना परतापुर, मेरठ।
* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि हम लोग मौका देखकर ई-रिक्शा चुरा लेते थे तथा राह चलते व्यक्तियों को सस्ते दामों में बेच कर अवैध लाभ अर्जित करते थे। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगीः-*
➡️01 ई-रिक्शा नं0 यूपी 12 बीटी 5694(थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)।
➡️01 ई-रिक्शा बिना नम्बर प्लेट व 01 रस्सी।
➡️04 चाकू नाजायज।
*गिरफ्तार अभियुक्त इमरान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 82/18 धारा 307/34/411/414 भादवि थाना दौराला, मेरठ।
2. मु0अ0सं0 85/18 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना दौराला, मेरठ।
3. मु0अ0सं0 756/22 धारा 379/411/414 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त वसीम उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 381/18 धारा 411 भादवि थाना नौचन्दी, मेरठ।
2. मु0अ0सं0 518/18 धारा 328/392/120बी भादवि थाना नौचन्दी, मेरठ।
3. मु0अ0सं0 521/18 धारा 420/120बी भादवि थाना नौचन्दी, मेरठ।
4. मु0अ0सं0 519/18 धारा 329/392 भादवि थाना नौचंदी, मेरठ।
5. मु0अ0सं0 706/18 धारा 379/411 भादवि थाना लिसाड़ी मेट, मेरठ।
6. मु0अ0सं0 756/22 धारा 379/411/414 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त अय्याज अलवी उर्फ सलमान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 191/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना हापुड़ नगर, मेरठ।
2. मु0अ0सं0 756/22 धारा 379/411/414 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्र0नि0 श्री आनन्द देव मिश्र थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री अखिल चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 366 अशोक खारी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 31 अजय कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1033 सचिन तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 191 तरुण पाल थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1071 मौ0 अलीम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l