हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस ने 14 साल से डकैती में वांछित चल रहे इनामी बदमाश शाहिद को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ढाई हजार रुपए के इनामी डकैत शाहिद के कब्जे से एक मोटरसाइकल व एक तमंचा और तीन कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने इनामी बदमाश से पूछताछ करने के बाद उसे सलाखों के पीछे भेज दिया।
दरअसल मामला बुढ़ाना कोतवाली का है जहां पुलिस टीम ने मंगलवार को कसेरवा रजवाहे पटरी पर चेकिंग के दौरान ढाई हजार रुपए के इनामी बदमाश शाहिद निवासी मेरठ को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनामी शातिर डकैत शाहिद के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए। आपको बता दें शातिर इनामी डकैत बदमाश ने वर्ष 2009 में बुढ़ाना कस्बे में अपने साथियों के साथ डकैती की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें पिछले 14 वर्षों से साथी डकैत शाहिद वांछित चल रहा था। पुलिस ने ढाई हजार रुपए के इनामी वांछित साथी डकैत शाहिद से पूछताछ करने के बाद उसे सलाखों के पीछे भेज दिया।
BYTE= विनय कुमार गौतम (सीओ बुढाना-मुज़फ्फरनगर)
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l