August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मंडावर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पर करीब बीस करोड गबन के आरोप मे हुआ मुक़दमा दर्ज,मात्र तीन योजनाओ मे ही कर दिया तीन करोड का गबन, बन गया सैकडो बीघा जमीन का मालिक।

परिक्षित गुप्ता (राष्ट्रीय दिया समाचार)बिजनौर

बिजनौर। मंडावर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अध्यक्ष रहते हुए 20 करोड़ रुपये के सरकारी धन के गबन करने का आरोप है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंडावर के ही रहने वाले आजम हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि साल 2012 से 2017 तक मोहम्मद आसिफ उर्फ शान ने नगर पंचायत का अध्यक्ष रहते हुए विकास कार्यों के नाम पर गबन किया है। रिपोर्ट में कहा गया कि मोहम्मद आसिफ की पत्नी अफशा निगार के नामांकन पत्र से स्पष्ट हुआ है। आसिफ ने नामांकन कराते हुए साल 2012 में कुल संपत्ति 14 लाख दर्शायी थी। साल 2017 में आसिफ की पत्नी अफशा निगार ने नामांकन दाखिल किया तो संपत्ति एक करोड़ 40 लाख तस्दीक की गई। आरोप है कि आसिफ ने अपनी योजना में तीन करोड़ का गबन केवल तीन विकास कार्यों में ही किया है। मंडावर में प्रकाश पब्लिक स्कूल से मंडी तक किसी इंटर लॉकिंग के निर्माण का नहीं होने का आरोप है। आरोप है कि गबन करके आसिफ ने 150 बीघा जमीन खरीदी है। इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों में गबन करने का आरोप लगाया गया है।

You may have missed

Share