December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

लोकसभा चुनाव 2024 की बजी रंगभेरी,चुनाव आयोग कल करेगा तारीखो का ऐलान।

राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

कल 16 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने वाली है।उत्‍तराखंड में चुनावी हलचल तेज हो गई है। सभी की नजर शनिवार को होने वाली आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस पर है। इतना ही नहीं पार्टियों में चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं।चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर तीन बजे आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आपको बताते चलें कि 2019 में लोक सभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई थी।वर्ष 2000 में उत्तराखंड को अलग राज्‍य का दर्जा प्राप्‍त हुआ। उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं। मौजूदा पांचों सीटें यानी हरिद्वार संसदीय सीट, टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट, पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट, अल्मोड़ा संसदीय सीट और नैनीताल संसदीय सीट 1977 के बाद अस्तित्व में आईं।2019 में प्रथम चरण में हुए लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। राज्‍य की पांचों लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। 2019 में उत्तराखंड में 57.85 प्रतिशत मतदान हुआ और यहां पांचों सीटें भाजपा की झोली में आईं। मोदी लहर के चलते भाजपा ने सभी सीटों पर क्लीन स्वीप कर कांग्रेस को करारी शिकस्‍त दी। हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, टिहरी में माला राज्यलक्ष्मी शाह, पौड़ी में राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत और अल्मोड़ा में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा निर्वाचित घोषित किए गए।नैनीताल सीट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रिकार्ड मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। भट्ट ने 772195 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मतों के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी । अबकि बार भाजपा ने हरिद्वार और गढ़वाल संसदीय सीट पर मोजूदा सांसदों को टिकट न देकर हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल से अनिल बलूनी को चुनावी संग्राम में उतारा है।

You may have missed

Share