August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, जेल मे बंद बन्दियो को वितरित किये कम्बल जीवन में बेहतर इन्सान बनने की दी सीख,एम0एस0एम0ई0 के तहत स्किल करने की गई व्यवस्था,सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का उठाये लाभ।

 

अंकुर सैनी (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर

उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने नव वर्ष की सभी को शुभकामना दी। तत्पश्चात जिला कारागार का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कारागार मंत्री ने बंन्दियों को कम्बल वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी जो आपके बीच बन्द है, उनके बहकावे में नही आना है और पेशेवर अपराधियों की बातों में नही आना है। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि जब भी आप बाहर जाओ तो अच्छा इंसान बनकर जाओ। आज जो भी लोग यहाँ है, वो अच्छा बनकर जायेंगे तो हमारा आना सफल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एम0एस0एम0ई0 के तहत स्किल करने की व्यवस्था की गई है। नौजवान लोग काम सीखो, काम करो, पैसा कमाओ और पैसा घर भेजो। काम सीखकर घर जाओगे तो किसी के आगे हांथ नही फैलाने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि आपकी कमाई के पैसे आपके परिवार के काम आ जाएंगे। बच्चे पढ़ जाएंगे, बेटी की शादी हो जाएगी और परिवार के लिए घर बन जायेगा। अगर आप काम करोगे तो बाहर निकल कर जाओगे तो पैसा लेकर जाओगे और उस पैसे से कोई नया रोजगार सृजित कर लोगे। कारागार मंत्री ने ठंड से बचाव के दृष्टिगत कारागार बंदियो को 150 कम्बल वितरित किये व सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा की किताबें भी वितरित कीं।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed

Share