January 14, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भाजपा की 10 दिवसीय बूथ समिति गठन प्रक्रिया शुरू।

 विश्व की सबसे बड़े संगठन भाजपा ने मजबूत आधार बूथ समिति गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10 से 20 नवंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया में 11 लोगों की बूथ समिति गठित की जाएगी, जिसमें अध्यक्ष समेत महिला, युवा, एससी एसटी आदि सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

 

पार्टी मुख्यालय में संगठन चुनाव को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया पार्टी के सर्वश्रेष्ठ संगठन इकाई के गठन की यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण गतिविधि है। उन्होंने कहा, जिस प्रकार किसी भी इमारत की मजबूती में उसकी नींव का योगदान सबसे अहम होता है, ठीक उसी तरह भाजपा संगठन में सबसे जरूरी है मजबूत बूथ समितियों का गठन किया जाना। क्योंकि पार्टी की गतिविधियां हो, सामाजिक सक्रियता हो या चुनावी कार्यक्रम हो, प्रत्येक क्षेत्र में बूथ संगठन, जनता में पार्टी की पहचान एवं योगदान का परिचायक होता है और मजबूत आधार देने का भी काम करता है । 

 

उन्होंने जानकारी दी कि पार्टी नेतृत्व के निदेशानुसार 10 नवम्बर से शुरू हुई इस प्रक्रिया में 20 नवंबर तक बूथ समितियों का गठन किया जाएगा । इस बूथ की टोली में अध्यक्ष और 10 सदस्यों का चयन किया जाना है। वहीं पन्ना प्रमुखों को भी नियुक्त किया जाएगा। इस बूथ समिति के 11 सदस्यों में से कम से कम 3 महिलाएं होनी जरूरी हैं। साथ ही सामाजिक संरचना के आधार पर उचित सामाजिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा। समिति की रचना मे एक एक सदस्य बूथ अध्यक्ष, सचिव, बी.एल.ए. 2, “मन की बात” कार्यक्रम प्रमुख, व्हाट्सएप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, सामाजिक श्रेणी (ओबीसी, एससी, एसटी व अल्पसंख्यक) प्रमुख, प्रभावी मतदाता (की वोटर्स) प्रमुख और एक को 6 कार्यक्रमों का प्रमुख के रूप में चयन किया जाएगा। 

 

इससे पूर्व मण्डल संगठन पर्व सहयोगी को बूथ समिति के गठन हेतु प्रत्येक शक्ति केन्द्र के लिए बाहर से एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को ‘शक्तिकेन्द्र संगठन पर्व सहयोगी” के रूप में नियुक्त किया गया है। जो पूरी प्रक्रिया में शक्तिकेन्द्र संयोजक के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पार्टी के सभी जनपद कार्यालयों में सक्रिय सदस्यों की पहली सूची 5 नवंबर को सार्वजनिक कर दी गई है। वहीं जिला इकाई बूथवार प्राथमिक सदस्य सूची और वर्तमान बूथ समिति व पन्ना प्रमुख सूची “शक्तिकेन्द्र संगठन पर्व सहयोगी” को पहुंचा दी गई। जो सभी बूथों पर वर्तमान समिति की बैठक बुलाकर नवीन समिति के गठन के कार्यक्रम तय कर रही है । बूथ समिति गठन के लिए बूथ के सभी प्राथमिक सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रित किया जाना हैं। बूथ समिति का गठन सर्वसम्मति अथवा नामांकन ‘फार्म सी’ द्वारा चुनाव के माध्यम से हो सकता है। 

 

चयन उपरांत, बूथ समिति को प्रदेश द्वारा दिए गए बूथ रजिस्टर एवं मण्डल को दिए जाने वाले प्रारूप में अंकित कर एक प्रति जिला एवं प्रदेश नेतृत्व को भी भेजनी होगी। इसी क्रम में 16 नंवबर से जिलों में सरल पोर्टल पर डाटा एंट्री की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। 10 से 20 नवंबर के मध्य भाजपा संगठन का आधार, बूथ समितियों के अस्तित्व में सामने आ जाएगा । जिसपर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का संगठन आकार लेगा । 

 

 

You may have missed

Share