कुछ लोग जीने के लिए ड्यूटी करते है लेकिन कुछ लोग ड्यूटी को दिल से जीते है इसी श्रंखला मे एक नाम है होमगार्ड राजवीर सिह ,राजवीर सिह तीतरों क्षेत्र में चलने वाली PRV-0982 पर होमगार्ड के पद पर नियुक्त है, होमगार्ड राजवीर सिंह ने बीते पांच वर्षों में न ही कभी छुट्टी ली है औथ और ना ही कभी डियूटी से गैरहाजिर रहा है ड्यूटी इतना ही नही राजवीर हमेशा अपनी ड्यूटी पर अलर्ट रहता चला आ रहा है ड्यूटी पर रहने के दौरान राजवीर का उत्तम आचरण, उच्च कोटि की साफ वर्दी धारण करने, उत्तम डियूटी व उत्तम टर्नआऊट के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर विपिन ताड़ा ने राजवीर को अपने कार्यालय मे पुरस्कृत किया पुरस्कार मिलने के बाद से ही राजवीर मे नई उर्जा का संचार साफ साफ दिखाई पडा कप्तान से हौसलाअफजाई के बाद राजवीर का कहना है कि अब मै अपनी ड्यूटी और और भी तन्मयता और ईमानदारी से अंजाम देने की कोशिश करूंगा।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।
मुजफ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने मजबूत साक्ष्य संकलन और चुस्त पैरवी के चलते हत्या के दो आरोपीयो को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, सजा के साथ-साथ अर्थदण्ड का भी सुनाया फरमान।