मुजफ्फरनगर की थाना तितावी पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर लूटेरा अभियुक्त घायल सहित 01 अन्य साथी अभियुक्त गिरफ्तार कर लूट के अभियोग का सफल अनावरण कर दिया है पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया बैग, 01 होण्डा साईन मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फुगाना डा0 रविशंकर के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष तितावी जोगिन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07/08.03.2024 की रात्रि में थाना तितावी पुलिस की शामली बार्डर से कालाखेडी जाने वाले लिंक रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लूटेरे अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया। साथ ही 01 अन्य अभियुक्त की कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया बैग, 01 होण्डा साईन मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 07.03.2024 को थाना तितावी पुलिस टीम कालाखेडी लिंक रोड पर चेकिंग कर रहे थे तभी सामने से आती हुई एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया परन्तु नही रुके। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साईकिल का पीछा किया गया तो खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख बदमाशों नें पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया तथा अन्य 01 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। थाना तितावी पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 06.03.2024 को थाना तितावी क्षेत्र से खेडी दूधाधारी से जागाहेडी जाने वाले रास्ते पर 01 व्यक्ति के साथ बैग लूट कर ले जाने की घटना कारित की गयी थी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना तितावी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतू टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 07/08.03.2024 को बदमाशों से हुई मुठभेड के दौरान घटना का सफल अनावरण किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1.* मौहम्मद तारिक पुत्र दीन मौहम्मद निवासी मौ0 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।(घायल)
*2.* अजीम उर्फ गोली पुत्र तस्लीम निवासी मौ0 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
✅ लूटा गया बैग( डाक्यूमेण्ट व पर्स)(मु0अ0सं0 61/2024 धारा 395,412 भादवि थाना तितावी से सम्बन्धित)
✅ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
✅ 01 होण्डा साईन मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट(घटना में प्रयुक्त)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 विक्रान्त कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 2401 मनोज कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 392 मोनू थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2396 अजीत कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2391 विकास कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*6.* चालक हो0गा0 895 हरवीर सिंह थाना तितावी,
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l