सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र मे चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि बेखौफ होकर घटनाओ को अंजाम दे रहे है ताजा मामला आज स्वास्तिक बेंकट हाल में देखने को मिला जहा पर अनिल जैन दस्तावेज लेखक के पुत्र की शादी थी उनकी पत्नी और भाभी के पास एक बैग था जिनमे 5 लाख से अधिक स्वर्ण के जेवरात और 2 लाख से अधिक नकदी थी जिसको चुपचाप एक लड़का चुराकर फरार हो गया लेकिन वो भागता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया तुरंत 112डायल पर सूचना दी गई लेपर्ड ने आकर सूचना घटना की जानकारी ली तो परिजनो ने शक के आधार पर पकडे हुए एक लडके जिस पर संदेह था की यह लडका चोर का साथी है लेपर्ड को सौप दिया लेकिन चोरी की इतनी बड़ी घटना पर भी चौकी प्रभारी या थाना कुतुबशेर के प्रभारी मौके पर नही पहुंचे अब इसको पुलिस की लापरवाही कहेंगे या कुछ और यह तो पुलिस के उच्च अधिकारी ही बता सकते
मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश है कि किसी भी घटना के होने पर तुरंत थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और कार्यवाही करे लेकिन क्या यह आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित है और इस आदेश का धरातल पर कोई वजूद नही यह तो पुलिस के उच्च अधिकारी ही बता सकते है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l