सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर
सहारनपुर के रेलवे रोड पर घर जा रही छात्रा से मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को आस पास के लोगों ने दौडकर पकड़ कर धून दिया प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सदर बाजार के रेलवे रोड पर लाइब्रेरी से वापस लौट रही छात्रा के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग रहा था छात्रा के शोर मचाने पर आस पास के लोगो ने मोबाइल छीन कर भाग रहे मोबाइल चोर को पकड़ लिया – गुस्साए लोगों ने चोर की जमकर की पीटाई की पिट रहे चोर पर छात्रा ने भी चप्पल से हाथ साफ किया जिसके बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगो की भीड़ ने छात्रा को उसका मोबाइल वापस करा दिया जब हमने इस बारे मे थाना अध्यक्ष सदर बाजार से उनके मोबाइल नम्बर पर बात की तो उनहोने ऐसी किसी भी घटना के बारे मे कीसी भी तरह की जानकारी होने से ही मना कर दिया जबकि इस घटना का विडियो लगातार लोगो के मोबाइल मे घूम रहा है और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की निगरानी मे ये सब घटित हुआ है ।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l