युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा एक नशा तस्कर अभियुक्त अनस पुत्र रिजवान निवासी गोल्डन कालोनी, पुराना कलसिया रोड थाना मण्डी सहारनपुर को जुल्मगढ की पुलिया सकलापुरी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 124 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली मण्डी पर मु0अ0सं0 57/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं कम पढ़ा लिखा हूँ तथा नशा करने का आदी हूँ यह चरस में जंगल में भांग रगड़ रहे अज्ञात व्यक्तियों से खरीदकर लाया था। यह चरस को कुछ तो मैं पी लेता हूँ और कुछ को बेच देता हूँ जिससे मेरा खर्च चल जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
अनस पुत्र रिजवान निवासी गोल्डन कालोनी, पुराना कलसिया रोड थाना मण्डी सहारनपुर।
बरामदगी का विवरणः-
➤ 124 ग्राम अवैध चरस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 अतुल कुमार थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर।
2. है0का0 477 विनोद कुमार थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर।
3. है0का0 100 राहुल त्यागी थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर।
4. का0 1460 अंकित पंवार थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l