August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कार से लगी टक्कर का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला शातिर चढा पुलिस के हत्थे,शव को ठिकाने लगाने मे भी की थी मदद, पुलिस ने ऐठी गई रकम और स्कूटी की बरामद।

जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर व थाना प्रभारी छपार अमरपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.06.2023 को थाना छपार पुलिस द्वारा अभियोग का भय दिखाकर 50,000 रुपये ऐंठने व शव छिपाने में सहायता करने वाले अभियुक्त को देवबन्द बरला मार्ग पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 49 हजार रुपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 22.06.2023 को अभियुक्त मौहम्मद दिलखुश पुत्र स्व0 रियासत निवासी ग्राम बचीटी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर की स्विफ्ट कार की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया था, अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त द्वारा घायल व्यक्ति को अस्पताल में दिखाने के लिए उसे अपने गाडी में लेटा लिया था तथा मुजफ्फरनगर की तरफ आने लगा परन्तु रास्ते में ही घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। इस दौरान मौहम्मद शमशेर द्वारा सम्पूर्ण घटना का वीडियो बना लिया गया था तथा अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त को अभियोग का भय दिखाकर व शव को छिपाने में सहायता कर उससे 50 हजार रुपये ऐंठ कर अपनी स्कूटी से भाग गया था। अभियुक्त दिलशाद द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर शव को रजवाहे में फेंक दिया था। थाना छपार पुलिस द्वारा शव को बरामद कर दिनांक 25.10.2023 को अभियुक्त दिलशाद व उसके साथी मौहम्मद उस्मान को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा आज दिनांक 26.06.2023 को अभियोग का भय दिखाकर 50,000 रुपये ऐंठने व शव छिपाने में सहायता करने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1-* मौहम्मद समशेर पुत्र नत्थू निवासी अमन कालौनी बेहट रोड गली न0 03 थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।

*बरामदगी-*
*1.* 49 हजार रुपये नगद।

*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ के दौरान अभियुक्त मौहम्मद समशेर द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.06.2023 को एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार नम्बर यूके 07 डीयू 2840 के चालक ने रामपुर तिराहे से 01 किलोमीटर दूर सीएनजी पम्प के पास एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी उसी समय मैं भी सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रहा था। मैने एक्सीडेन्ट की घटना का वीडियो बना लिया था और घायल व्यक्ति को गाडी में पिछली सीट पर लिटवाया और गाडी वाले को जिला अस्पताल ले जाने के लिये कह दिया था। गाडी वाला घायल को लेकर जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर की तरफ चला गया मैं भी अपनी स्कूटी से उसका पीछा करता रहा रास्ते में घायल की मृत्यू हो गयी थी, चालक के पास ड्राईविंग लाईसेंस नहीं था मुझे लालच आ गया। मैने गाडी चालक से कहा कि मेरे पास घटना की वीडियो है ,घायल व्यक्ति मर चुका है मुझे 50 हजार रुपये दो नहीं तो मैं पुलिस को सूचित कर दूंगा और तुम पर मुकदमा हो जायेगा मैने चालक को मुकदमा का भय दिखाकर 50 हजार रुपये ले लिये तथा शव को नहर में फैकने हेतू बताकर चला गया था।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* निरीक्षक अपराध सतेन्द्र सिहं थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 552 अनीश थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1226 शिवम थाना छपार, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share