July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना नेहरु कालोनी पुलिस ने दबोचा मोबाइल झपटमार, पलक झपकते ही मोबाइल लपककर हो गया था फुर्र, होंडा हंक सहित पहुंच गया हवालात।

श्रीमती सीता नेगी WO श्री कृपाल सिंह नेगी म0 no 279 विशाल लोक कालोनी टी स्टेट थाना नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी गई कि एक अज्ञात अभियुक्त द्वारा उसका मोबाइल टेक्नो कंपनी का लूट कर ले गए है। उक्त प्रकरण पर तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक अमित मंमगाई के सुपुर्द की गई।

लूट जैसे गंभीर अभियोग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* देहरादून ने शीघ्र उक्त अभियोग के खुलासे के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर* महोदय के निर्देशन में *क्षेत्राधिकारी सदर* के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में तत्काल टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्त की तलाश प्रारंभ की जिस पर आज दिनांक 25 मई को अभियुक्त *मोहम्मद कफी पुत्र रौनक अली निवासी कन्हैया विहार करगी चौक* को लूट के मोबाइल व एक अन्य मोबाइल के साथ व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हंक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

*पूछताछ का विवरण* – मो0 कफी पुत्र रौनक अली निवासी कन्हैया विहार कारगी चौक पटेलनगर उम्र 22 वर्ष ने पूछने पर बताया कि मै सीसीटीवी का काम करता हूं। मुझे स्मैक पीने की आदत है। जिस कारण मुझे पैसों की आवश्यकता थी। मेरे द्वारा 15 तारीख से अब तक तीन चार लोगों के मोबाइल छीने हैं। जिनमे से एक मोबाइल फोन विवो रंग नीला मैंने 4-5 दिन पहले चकराता रोड में किसी महिला से छीना था। और टेक्नो का फ़ोन मैंने कुछ दिन पहले ठंडी सड़क में एक महिला से पर्स सहित छीना था। पर्स में 300 रु थे जो मैने खर्च कर दिए और पर्स फेंक दिया था। इसके अलावा एक रिंग रोड में भी छीना था। जो मैंने एक बिहारी को 900 में बेच दिया था। मैं पहले भी पिछले साल पटेल नगर से *लूट, चोरी एवम एनडीपीएस* के मामले में जेल जा चुका हूं।

*अभियुक्त का नाम पता*
मो0 कफी पुत्र रौनक अली निवासी कन्हैया विहार कारगी चौक पटेलनगर उम्र 22 वर्ष*

*बरामदगी*
1-2 मोबाइल फोन*
2-एक मोटरसाइकिल हंक लाल रंग UK07AF 5054

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* 1-मु0अ0सं0-435/2018 धारा 379/411/420 भादवि
2-मु0अ0सं0-597/2022 धारा 392/411 भादवि
3-मु0अ0सं0-436/2018 धारा 379/411/420 भादवि

*पुलिस टीम -*
उप निरीक्षक अमित ममगाईं
का विवेक राठी
का नितिन सैनी

You may have missed

Share