September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कलयुगी अटैची मे बेटा मां का शव लेकर पहुंचा प्रयागराज, पैसे ना देने पर कर दी थी गला घोंटकर मां की हत्या।

प्रयागराज बिहार का एक युवक हरियाणा से मॉ के शव को सूटकेस में भरकर प्रवाहित करने शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचा था। पुलिस ने शक होने पर सूटकेस खुलवाया तो पुलिस हैरान रह गई।

पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ कर विधिक कार्रवाई की।

बिहार के गोपालगंज जनपद का रहने वाला हिमांशु अपने मां के शव को सूटकेस में भरकर ट्रेन से प्रयाग स्टेशन उतरा और वहां से वह ई रिक्शा से शव को लेकर संगम पहुंचा। वह शव को प्रवाहित करने की फिराक में था तभी दारागंज पुलिस ने शक होने पर सूटकेस को खुलवाया तो एक महिला का शव मिला। पूछताछ में युवक ने बताया कि शव उसके मां का है।

सीओ सिटी दीपक भूकर ने बताया कि 13 दिसम्बर को हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हिमांशु ने अपनी मां प्रतिमा देवी (42) से पांच हजार रुपये मांगे थे। जब मां ने मना किया तो उनके बीच झगड़ा हो गया और हिमांशु ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही कहा कि उसी शाम, उसने अपनी मां के शव को एक सूटकेस में पैक किया और ट्रेन से प्रयागराज आ गया। उसने शव को संगम में ठिकाने लगाने की साजिश रची थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may have missed

Share