August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शर्मसार करने वाली खबर जनवरो को जहर देकर मारने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मृत जानवरो को उठाने के ले रक्खा था ठेका, मृत पशुओ को उठाकर बेचते थे मीट,पुलिस ने मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार।

पुलिस को अभियुक्तगण के पास से आटे में लिपटी हुई जहर के 05 लडडू , 01 बिना नम्बर मोटर साइकिल, 01 छोटा हाथी व अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद।*

जनपद मुजफ्फरनगर में जहरखुरानी गिरोह पर नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी एवं थानाध्यक्ष सुनील कसाना थाना ककरौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.10.2023 को थाना ककरौली पुलिस की खरपोड़ पुलिया पर हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में जहरखुरानी गिरोह के 01 सदस्य को घायल सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना ककरौली पर पंजीकृत पशु हत्या के 02 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से आटा में लिपटी हुई जहर की 05 लडडू नुमा गोलियां, 01 स्पलैण्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर, 01 छोटा हाथी, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम/पताः-*
*1.* आरिस पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला मुशतरक कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।(घायल)
*2.* अनस पुत्र इकबाल निवासी कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ हाल निवासी कस्बा व थाना मीरापुर।
*3.* हसीन पुत्र अफजाल निवासी मौहल्ला गांधी आश्रम कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*अपराध करने का तरीका-* इस गिरोह द्वारा गांव व कस्बों में मृत पशुओं को ले जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर अपने विज्ञापन लगाये हुए थे जिसमें मोबाइल नम्बर अंकित थे तथा तथा मुर्दा मवेशियों को ले जाने का टेन्डर भी ले रखा था। आर्थिक लाभ के लिए गिरोह के सदस्य जहर में लिपटी गोलियां पशुओं को देते थे जिससे पशु मर जाते थे तथा पशु मालिक उक्त विज्ञापन में लिखे मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर मृत पशु उक्त गिरोह के सदस्यों को दे देते थे। अभियुक्तगण मृत पशुओं के मीट को आगे सप्लाई कर आर्थिक लाभ अर्जित करते थे।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त आरिस उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0-197/23 धारा- 429 भादवि थाना ककरौली,मुजफ्फरनगर। (प्रकाश में आये)
*2.* मु0अ0स0-198/23 धारा- 429 भादवि थाना ककरौली,मुजफ्फरनगर। (प्रकाश में आये)
*3.* मु0अ0स0-200/23 धारा- 307,414 भादवि व 3/25/27 आयुद्ध अधि0 थाना ककरौली,मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0स0-1009/18 धारा- 392,411 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अस0-1055/18 धारा- 147,148,149,307 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0स0-1058/2019 धारा- 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0स0-106/19 धारा- 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0स0-177/18 धारा- 395,412 भादवि थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0स0-156/20 धारा- 307 भादवि थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0स0-93/21 धारा- 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगीः-*
▶️ आटे में लिपटी हुई जहर की 05 लडडू नुमा गोलियां।
▶️ 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर।
▶️ 01 छोटा हाथी (मिनी ट्रक)
▶️ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर।

*घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 रविन्द्र परिहार थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 मशकूर अली थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 विजय मावी थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 प्रेमचन्द शर्मा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 मोनपाल तेवतिया थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 सचिन थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

*नोट-* स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

You may have missed

Share