विक्की चौधरी (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुरादाबाद
*मुरादाबाद:* कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और बच्चे की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। इस मामले में तंत्र-मंत्र से जुड़ी हत्या का एंगल सामने आ रहा है, जिसे लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हुआ है, पुलिस ने अभी तक विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है, और लोग इसे लेकर चिंतित हैं।इसके साथ ही, पुलिस नहर में मिली एक युवक की लाश के मामले में भी हत्या या हादसे की जांच कर रही है। अब तक कोई स्पष्ट चोट या हिंसक संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं, फिर भी हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है।
इस बीच, मुरादाबाद पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और अवैध पटाखों के व्यापार पर सख्ती से रोक लगाने का निर्णय लिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरादाबाद पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। पुलिस अध्यक्ष नगर, कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही सच सामने आएगा। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है और लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l