August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कटघर नहर मे महिला और बच्चे का शव मिलने से फैली सनसनी, स्थानीय लोगो को शक कि तंत्र-मंत्र के चलते दिया गया हत्या को अंजाम,पुलिस मामले के तह तक जाने का कर रही प्रयास।

विक्की चौधरी (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुरादाबाद

*मुरादाबाद:* कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और बच्चे की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। इस मामले में तंत्र-मंत्र से जुड़ी हत्या का एंगल सामने आ रहा है, जिसे लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हुआ है, पुलिस ने अभी तक विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है, और लोग इसे लेकर चिंतित हैं।इसके साथ ही, पुलिस नहर में मिली एक युवक की लाश के मामले में भी हत्या या हादसे की जांच कर रही है। अब तक कोई स्पष्ट चोट या हिंसक संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं, फिर भी हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है।

 

इस बीच, मुरादाबाद पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और अवैध पटाखों के व्यापार पर सख्ती से रोक लगाने का निर्णय लिया है।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरादाबाद पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। पुलिस अध्यक्ष नगर, कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही सच सामने आएगा। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है और लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

You may have missed

Share