युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
सहारनपुर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से गोकशी के मुकदमें में वांछित 25000/- का ईनामी 1अभियुक्त गोली लगने के बाद घायल हालत मे गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29.12.2023 की रात्रि में फतेहपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़कला फ्लाईओवर से पहले रुड़की रोड पर चेकिंग के दौरान ग्राम गंगाली की तरफ से एक मोटरसाईकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे को रुकने का इशारा किया गया तो दोनो मोटरसाइकिल सवारो ने पुलिस को देखकर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर ग्राम गंगाली की तरफ जाने वाले खड़जे पर भागने लगे तो जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट के पास पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें *01 बदमाश नदीम पुत्र फैय्याज उर्फ छोटा नि0- गंदेवड़ा,थाना फतेहपुर* पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया
,जिसको घायल अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया व उसका 01अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर गन्ने के खेतो की और भाग गया।फरार गोकश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा/01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 पल्सर मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की गयी।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l