August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर पुलिस ने खतरनाक चाईनीज खूनी मांझा बेचने वालो पर की कडी कार्यवाई, जानलेवा चाईनीज मांझा बेचने वाले 5 दुकानदारो सहित 6 लोगो को किया गिरफ्तार, आरोपीयो के पास से बडी मात्रा मे चाईनीज मांझा किया बरामद।

सुरेन्द्र चौहान (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर

सहारनपुर मे चल रहे चाईनीज मांझो के कारण न जाने कितने पक्षी अपनी जान गवां चुके है ये खूनी चाइनीज मांझा पक्षियो के लिए ही नही सडक पर पैदल चल रहे और दुपहिया वाहनो से चल रहे लोगो के लिए भी कईबार जानलेवा साबित हुआ है इसी के चलते एसएसपी सहारनपुर डा0विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में प्रतिबंधित चाईनीज मांजा बेचने वालो पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित* की पुलिस टीमो उपनिरीक्षक नरेंद्र सोलंकी,प्रमोद कुमार,अतुल कुमार व ज्ञानेंद्र सिंह ने एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से मातागढ सहित अनेक स्थानों पर छापामारी करते प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे दुकानदार अमन पुत्र संजय निवासी मातागढ, आफताब पुत्र नदीम हसन पीरवाली गली,अमन पुत्र नदीम निवासी पीरवाली गली,कालू पुत्र सीदू निवासी मछियारो का मौहल्ला एवम शादाब पुत्र शराफत निवासी आजाद कालोनी को बेइंतहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ गिरफतार कर बडी मात्रा मे प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बरामद किया है

 

You may have missed

Share