January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर पुलिस ने पकडे दो द ग्रेट गैंम्बलर , ताश गेलने की आड मे खेल रहे थे जुआ।

युवराज जैन ( राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर

मई माह की गर्मी घरो मे रहने को मजबूर कर देती है दोपहर की कडी धूप मे बिना जरूरी काम के कोई भी बाहर निकलना पसंद नही करता जिसके कारण कुछ लोग समय काटने के लिए मनोरंजन के तौर पर ताश के पत्ते खेलना शुरू कर देते है लेकिन कुछ लोग ताश को मनोरंजन के बजाय जूए का रूप देकर अपराधी बन कर हवालात की हवा खा लेते है ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के थाना फतेहपुर मे देखने को मिला जहा थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखविर की सुचना पर

अभियुक्तगण
1. असलम पुत्र निन्ना हसन निवासी ग्राम गदेवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर । 2.राजवीर पुत्र लाला निवासी ग्राम गदेवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर

को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ
खेलते हुये 52 ताश के पत्ते व फड़ अखवार से 500 रुपये व जामा तलाशी से 180 रुपये सहित
गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 93/2023 धारा 13
जुआ अधिo पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामद माल का विवरण –
52 ताश के पत्ते व 500 रुपये फड से
180 रुपये जामा तलाशी
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण1.

उ0नि0 नवीन कुमार सैनी थाना फतेहपुर सहारनपुर
2. है0का0 484 रामकुमार थाना फतेहपुर सहारनपुर
3. का0 2327 सतीश कुमार थाना फतेहपुर सहारनपुर
4. का0 2321 बबलू कुमार थाना फतेहपुर सहारनपुर

You may have missed

Share