
सुरेंद्र चौहान सहारनपुर
सहारनपुर क्षेत्र की कोतवाली नकुड़ मे पुलिस अभिरक्षा मे भी तन कर खडा आरोपी कोई छोटा मोटा बदमाश नही है बल्कि इस क्षेत्र मे लूटपाट जैसी घटनाओ को अंजाम देकर आतंक का पर्याय बन चुका था और पुलिस के अनुसार गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था जो कि एक का गैंग लीडर है को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली नकुड़ प्रभारी जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नकुड़ कोतवाली में धारा-2/3 गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित गैंग लीडर जुनैद उर्फ नवाब पुत्र इसरार उर्फ साना व अब्दुल आहद पुत्र जिंदा हसन निवासीगण मौहल्ला किला कस्बा अम्बेहटा पीर थाना नकुड़, शाहिद पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला अनारकली कस्बा व थाना गंगोह, रिजवान पुत्र गफूर निवासी मौहल्ला इलाही बख्श कस्बा व थाना गंगोह, अब्दुल रहीम पुत्र खालिद निवासी मौहल्ला किला कस्बा अम्बेहटा पीर थाना नकुड़ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी जुनैद उर्फ नवाब पुत्र इसरार उर्फ साना का एक सुसंगठित गिरोह है जिसका गैंगलीडर जुनैद उर्फ नवाब स्वयं गैंग लीडर है। जबकि अन्य आरोपी इस गैंग के सदस्य हैं। आरोपियों द्वारा लूट जैसा जघन्य अपराध कारित कर जनता में भय व्याप्त किया गया है। इनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनके खिलाफ गैंग चार्ट तैयार कराकर अनुमोदन के बाद धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट का मामला पंजीकृत किया गया था। कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक संदीप कुमार अधना तथा बीरबल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गंगोह तिराहे के पास से वांछित आरोपी जुनैद उर्फ नवाब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l