December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर पुलिस के हाथ लगा अपराध की दुनिया का “नवाब”, थाना नकुड पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंगलीडर को भेजा जेल,स्थानीय लोगो ने ली राहत की सांस।

सुरेंद्र चौहान सहारनपुर

सहारनपुर क्षेत्र की कोतवाली नकुड़ मे पुलिस अभिरक्षा मे भी तन कर खडा आरोपी कोई छोटा मोटा बदमाश नही है बल्कि इस क्षेत्र मे लूटपाट जैसी घटनाओ को अंजाम देकर आतंक का पर्याय बन चुका था और पुलिस के अनुसार गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था जो कि एक का गैंग लीडर है को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली नकुड़ प्रभारी जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नकुड़ कोतवाली में धारा-2/3 गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित गैंग लीडर जुनैद उर्फ नवाब पुत्र इसरार उर्फ साना व अब्दुल आहद पुत्र जिंदा हसन निवासीगण मौहल्ला किला कस्बा अम्बेहटा पीर थाना नकुड़, शाहिद पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला अनारकली कस्बा व थाना गंगोह, रिजवान पुत्र गफूर निवासी मौहल्ला इलाही बख्श कस्बा व थाना गंगोह, अब्दुल रहीम पुत्र खालिद निवासी मौहल्ला किला कस्बा अम्बेहटा पीर थाना नकुड़ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी जुनैद उर्फ नवाब पुत्र इसरार उर्फ साना का एक सुसंगठित गिरोह है जिसका गैंगलीडर जुनैद उर्फ नवाब स्वयं गैंग लीडर है। जबकि अन्य आरोपी इस गैंग के सदस्य हैं। आरोपियों द्वारा लूट जैसा जघन्य अपराध कारित कर जनता में भय व्याप्त किया गया है। इनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनके खिलाफ गैंग चार्ट तैयार कराकर अनुमोदन के बाद धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट का मामला पंजीकृत किया गया था। कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक संदीप कुमार अधना तथा बीरबल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गंगोह तिराहे के पास से वांछित आरोपी जुनैद उर्फ नवाब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

 

You may have missed

Share