संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन मे अभुयुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी गंगोह के कुशल नेतृत्व में थाना गंगोह पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19.9.2023 को बादी हसीन अहमद पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला गुलाम औलिया करबा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर की तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 280/23 धारा 457/380 भाववि से सम्बन्धित चोरी का अनावरण करते हुये व दुकान से घोरी हुये सामान को बरामद करते हुये एवं थाना गंगोह पर दिनांक 2.9.2023 को वादी रितिक पुत्र विकल सिंह निवासी ग्राम सातौर थाना गंगोह जिला सहारनपुर की तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 246/ 23 धारा 379 भादवि मे चोरी हुयी मोटर साईकिल UP 11 AS 3618 को बरामद करते हुये दो शातिर चोर 1. नदीम उर्फ सलमान सांप उर्फ डेढ फुटा पुत्र नसीम निवासी मौहल्ला सराय टंकी वाली गली के पास कस्बा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर व 2. अभियुक्त सारिक पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला सराय मेले वाली सडक टंकी के पास कस्बा व थाना गंगोह जिला सहानरपुर को ग्राम दूधला रोड से आज दिनांक 19.9.23 को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के जुर्म के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 246/23 धारा 379/411 आईपीसी व मु0अ0सं0 280 23 धारा 457/380/411 आईपीसी पंजीकृत है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कि गयी तो उनके द्वारा बरामद मोटरसाइकिल UP 11 AS 3618 के संबंध में जानकारी की गयी तो बताया कि हम दोनो ने लगभग 15 दिन पहले बाईपास पर बने अस्पताल से यह मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसको आज हम आने जाने वाले व्यक्तियों को औने पौने दामों में बेचने के लिये खडे थे इस मोटर साईकिल को बेचकर जो पैसा मिलता उसे हम आपस में बांट लेते और अपना जीवन यापन करते व अभियुक्तो से बरामद सामान के बारे मे पूछा गया तो दोनो ने एक स्वर में बताया कि परसो की रात हम दोनो ने मिलकर मौहल्ला गुलाम ऑलिया में एक परचून की दुकान का जगला तोडकर उसमें से यह सब चोरी किया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम
1. नदीन उर्फ सलमान सांप उर्फ डेढ फुटा पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला सराय टंकी बाली गली के पास कस्बाथाना गंगोह जिला सहारनपुर
2. अभियुक्त सारिक पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला सराय मेले वाली सड़क टकी के पास कस्बा व थाना गंगोह जिला
बरामदगी का विवरण –
> 01 मो0 सा0 सुपर स्पलैण्डर रंग काला नD UP 11 AS 3618 ( सम्बन्धित मु0अ0सं0 246 23 धारा
379/411 भादवि )
04 पैकेट छोटा बरंग भूरा 502 बीडी • पैकेट बड़ा 502 बीडी
• पैकेट बरंग गुलाबी 27 न0 बीडी 01 पैकेट टेलिफोन बीडी
★ 10 पैकेट गोल्ड फ्लंक सिगरेट
*450 रुपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 280/23 धारा 457/380/411 भादवि आपराधिक इतिहास. अभि नदीम उर्फ सलमान सांप उर्फ डेठ फटा पत्र नसीम
1. मु0अ0सं0 129/2017 धारा 4/25 आईपीसी वालानी थाना गंगोह जिला सहारनपुर,
2. मु0अ0सं0 147/2016 धारा 379/411 आईपीसी चालानी थाना गंगोह जिला सहारनपुर,
3. मु0अ0सं0 181/2018 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना गंगोह जिला सहारनपुर,
4. मु0अ0सं0 182/2018 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना गंगोह जिला सहारनपुर, 5. मु0अ0सं0 248/2019 धारा 25 आर्मस एक्ट, थाना गंगोह जिला सहारनपुर,
6. मु0अ0सं0 353/2020 धारा 392/411 आईपीसी थाना गंगोह जिला सहारनपुर, 7. मु0अ0सं0 357/2019 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, थाना गंगोह जिला सहारनपुर
8. मु0अ0सं0 580/2015 धारा 379/511 आईपीसी थाना गंगोह जिला सहारनपुर
9. मु0अ0स0 2772022 धारा 63 आबकारी अधि0 थाना ननौता जिला सहारनपुर
10. मु०अ०स०] 28/2022 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना नाता जिला सहारनपुर 11. मु0अ0सं0 312/2018 धारा 4/25 आर्मस एक्ट, थाना ननौता जिला सहारनपुर 12. मु0अ0स0 494/2013 धारा 109/41 द०प्र०सं० थाना गंगोह जिला सहारनपुर
13. मु0अ0सं0 501/2013 धारा 379/411 आईपीसी थाना गंगोह जिला सहारनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 संदीप सिंह, थाना गंगोह जिला सहारनपुर
2. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना गंगोह जिला सहारनपुर
3. हे0का0 365 राहुल कुमार थाना गंगोह जिला सहारनपुर
4. का0 1606 दीपक कुमार थाना गंगोह जिला सहारनपुर 5. का0 1718 अंकित धारा थाना गंगोह जिला सहारनपुर
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l