August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा बैकट हॉलों से आभूषण तथा पैसो का बैग चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दौराने पुलिस मुठभेड 02 शातिर चोर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार। कब्जे से 80 हजार रुपये नगद, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त आई- 20 कार बरामद।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवगत कराया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हेमन्त कुमार एवं थाना प्रभारी नई मण्डी बबलू सिह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.12.2023 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 02 चोर अभियुक्तों को सिसोना रोड के पास से घायल/गिरफ्तार करते हुए थानाक्षेत्र नई मण्डी में प्लेटिनम रिसोर्ट से दिनाक 24/25.11.2023 की रात्रि को वादी की बेटी की शादी का कन्यादान का बैग (जिसमें 02 लाख 90 हजार रुपये थे) को चोरी करने की घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 80 हजार रुपये नगद, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त आई-20 कार को बरामद किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
1. सोनू पुत्र नाजम निवासी कडिया थाना बोडा जनपद राजगढ मध्यप्रदेश ।
2. आर्यन्त पुत्र अनुप सिहं निवासी कडिया थाना बोडा जनपद राजगढ मध्यप्रदेश ।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग बैकंट हॉलों में बराती बनकर घुस जाते है और मौका पाकर आभूषण एव पैसे के बैग को चोरी करके वहा से निकल जाते है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 24/25.11.2023 को थानाक्षेत्र नई मण्डी में प्लेटिनम रिसोर्ट से पैसो से भरे बैग को चोरी किया गया था। अभियुक्तगण द्वारा मेरठ, बागपत व अन्य जनपदो से भी चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*बरामदगी का विवरण-*
✅ 80 हजार रुपये नगद।
✅ 02 तमंचा मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
✅ 01 आई-20 कार न0- एम पी 04 डब्लू एफ 0412 (घटना में प्रयुक्त)।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पुत्र नाजम उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 383/2021 धारा 380/411 भादवि0 थाना एत्मादपुर जिला पश्चिमी कमिश्नरेट आगरा ।
2. मु0अ0सं0 319/2018 धारा 399/402/411/414 भादवि0 थाना नाका हिन्डोला लखनऊ मध्य कमिश्नरेट लखनऊ ।
3. मु0अ0सं0 622/2023 धारा 379/411 भादवि0 चालानी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बबलू सिंह वर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. उप0नि0 विनीत मलिक थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 318 सुशील थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. है0का0 123 अमित कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 656 इरफान थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
6. का0 711 गजेन्द्र मावी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
7. का0 2357 कीर्तिराज थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
8. का0 663 हिमान्शु थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
9. का0 810 मनेन्द्र थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
10. का0 667 रोहित थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share