August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले के मामला का पुलिस ने किया खुलासा, हमलावरो को अदालत मे आत्मसमर्पण करने से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार,डीजीपी ने पुलिस टीम को 50000 / के ईनाम देने की घोषणा की है।

 

युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर
*भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमले का मामले मे पुलिस ने 4 लड़के जो मेरठ में मित्र से मिलकर आए थे रोहाना टोल पर पता लगने के बाद पीछे लग गये थे जिसके बाद स्पीड ब्रेकर के पास चन्द्रशेखर की गाडी पर फायर झोक दिये थे जिसमे से 3 राउंड फायर, रणखंडी के विकी ने 2 फायर किए प्रशांत ने 1 राउंड फायर कर भाग गये लेकिन गाडी का तेल खत्म होने के बाद गाड़ी छोड़ कर कीसी तरह हरियाणा भाग गए इन लोगो का चंद्रशेखर को जान से मारने का उद्देश्य था किसी मामले में वहां से जेल जाना चाहते थे ढाबे पर घेरकर पुलिस ने गिरफ्तारी की आरोपियों पर पहले से ही 307,और लूट के मुकदमें दर्ज है आरोपीयो का कहना है कि उनके पास हथियार पहले से था एक आरोपी लवीश का चाचा जेल में बंद रहा है जिसकै चलते लवीश ने जेलर पर हमला किया था और उस मामले में लवीश जेल में रहा था हरियाणा के विक्की के खिलाफ कोई केस नहीं है हमले के बाद चंद्रशेखर को फिलहाल सुरक्षा दी गई है स्थाई सुरक्षा के लिए जिला सुरक्षा कमेटी फैसला लेगी घटना का अनावरण करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र, 50 हजार का ईनाम डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित किया गया है।

You may have missed

Share