मंजीत सिह (राष्ट्रीय दिया समाचार) पौंटा साहिब
देवभूमि हिमाचल को ड्रग फ्री करने के संकल्प के साथ अपराधियो पर लगाम लगाने के लिए नशे के खिलाफ पांवटा पुलिस दिन रात काम कर रही है इसी के चलते पांवटा पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना पर शहजाद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव नवादा को चैकिंग के लिए रोका जो अपनी बाईक न0 HP17A-2126 पर सवार होकर लिंक रोड तारुवाला से जामनीवाला की ओर जा रहा था पुलिस ने रोककर आरोपी की तलाशी के दौरान बाइक की विन्ड शिल्ड के भीतरी तरफ एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा पाया गया जिसके अन्दर हल्के भूरे रंग का चुर्ण नूमा पदार्थ पाया गया जो मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन जैसा लग रहा था जिसे तोला गया जो तोलने पर कुल बजन 15.29 ग्राम समैक पाई गया मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब ने बताया कि एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। और पकडे गये आरोपी के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है साथ ही बताया कि इसी तरह से हिमाचल पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशे पर कमर तोड प्रहार करती रहेगी ।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l