December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौंटा साहिब पुलिस ने पकडा एक स्मैक तस्कर, करीब दो तोले अवैध स्मैक हुई बरामद, आरोपी की कुण्डली खंगालने मे जुटी पौटा पुलिस।

 

मंजीत सिह (राष्ट्रीय दिया समाचार) पौंटा साहिब

देवभूमि हिमाचल को ड्रग फ्री करने के संकल्प के साथ अपराधियो पर लगाम लगाने के लिए नशे के खिलाफ पांवटा पुलिस दिन रात काम कर रही है इसी के चलते पांवटा पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना पर शहजाद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव नवादा को चैकिंग के लिए रोका जो अपनी बाईक न0 HP17A-2126 पर सवार होकर लिंक रोड तारुवाला से जामनीवाला की ओर जा रहा था पुलिस ने रोककर आरोपी की तलाशी के दौरान बाइक की विन्ड शिल्ड के भीतरी तरफ एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा पाया गया जिसके अन्दर हल्के भूरे रंग का चुर्ण नूमा पदार्थ पाया गया जो मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन जैसा लग रहा था जिसे तोला गया जो तोलने पर कुल बजन 15.29 ग्राम समैक पाई गया मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब ने बताया कि एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। और पकडे गये आरोपी के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है साथ ही बताया कि इसी तरह से हिमाचल पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशे पर कमर तोड प्रहार करती रहेगी ।

You may have missed

Share