मंजीत सिह (राष्ट्रीय दिया समाचार) पौधा साहिब
पांवटा साहिब के बाता मंडी में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए एक जे सी बी ओर ट्रैक्टर के चालान कर मोके पर 2 लाख जूर्माना वसुला है।
खनन विभाग को स्थानीय लोगों द्वारा फोन पर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा के निर्देश पर खनन विभाग ने पांवटा साहिब में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नदी में ट्रैक्टर संचालक जे सी बी लगाकार अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे।
विभाग की छापेमारी के दौरान कुछ ट्रैक्टर संचालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी पावटा साहिब में खनन विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है
कई जगह से स्टार्ट किया गया रेत बजरी भी खनन विभाग द्वारा जप्त किया गया है तथा कई खनन माफियाओं के खिलाफ एफ आई आर तक दर्ज करवाई गई है जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने पांवटा साहिब मे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l