July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दुष्कर्म पीड़िता को भाई सहित सरेआम किया गोली मारकर घायल, गोली मारने के बाद बेरहमी से सरिये से मार मार कर किया लहुलुहान,आरोपी ने जमानत पर बाहर आते ही दिया घटना को अंजाम,पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल मे कराया भर्ती।

 

विमला ठाकुरी ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) जयपुर

राजस्थान के जयपुर जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता और उसके भाई पर आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर हमला कर पीड़िता को देसी कट्टे से गोली मारने के बाद लोहे के सरिए से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया पीड़िता को बचाने पहुंचे उसके भाई पर भी हमलावरो ने हमला किया जिसके बाद दोनों घायलो को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहा पर दोनो का उपचार चल रहा है।

प्रागपुरा पुलिस थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि पीड़िता के साथ आरोपित राजेंद्र यादव ने साल 2018 से लेकर 17 जून 2023 तक डरा धमका कर लगातार दुष्कर्म किया था इस दौरान राजेंद्र ने किसी को बताने पर पीड़िता के भाई की हत्या करने की धमकी भी दी लेकिन जब राजेंद्र पीडिता को अधिक परेशान करने लगा तो पीड़िता ने 18 जून 2023 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच के बाद पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ था बीते शनिवार देर शाम पीड़िता अपने भाई के साथ गांव पावटा से प्रागपुरा जा रही थी।इस दौरान राजेंद्र और उसके साथी ने दोनों को रोक कर मुकदमें में बयान बदलने के लिए कहा। पीड़िता ने ऐसा करने से मना किया तो राजेंद्र ने देसी कट्टे से उसके पेट में गोली मार दी। जिससे पीड़िता बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद भी राजेंद्र व उसके साथी ने लोहे के सरिए से पीड़िता के सिर पर कई वार किए। बीच-बचाव करने पहुंचे भाई पर भी हमला किया गया।

इसके बाद राजेंद्र और उसका साथी मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता व उसके भाई को अस्पताल पहुंचाया । पुलिस ने रविवार को राजेंद्र के यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि राजेंद्र अभी फरार है। पुलिस महानिदेशक यू.आर.साहू ने बताया कि इस मामले की पुलिस महानिरीक्षक से जांच करवाई जाएगी आरोपीयो को कीसी भी कीमत पर कानून के शिकंजे मे कसा जायेगा ।

You may have missed

Share