August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बालिग होने से पहले ही बन गये शातिर चोर,मुजफ्फरनगर की रतनपुरी पुलिस ने किया तीन नाबालिक चोरो को गिरफ्तार, कब्जे से 5 लाख रूपयो के तार ट्रेक्टर ट्राली की बरामद।

मुजफ्फरनगर की रतनपुरी पुलिस ने ट्यूबवैल से विद्युत तार चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है पुलिस ने पकडे गये आरोपीयो के कब्जे से चोरी किया गया करीब 05 लाख रुपये कीमत का विद्युत तार, 01 महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद की है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में विद्युत तार चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना व थाना प्रभारी रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.10.2023 को ट्यूबवैल से विद्युत तार चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 बाल अपचारीयों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिनके कब्जे से चोरी किया गया करीब 05 लाख रुपये कीमत का विद्युत तार, 01 महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद किया गया। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 01.10.2023 को वादी श्री हुकम सिंह पुत्र जय सिंह निवासी घनश्यामपुरा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना रतनपुरी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के ट्यूबवैल से करीब 50 मीटर विद्युत तार व स्टार्टर चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रतनपुर पर सुसंगत धाराओँ में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 बालर अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में बाल अपचारियों द्वारा बताया गया कि बरामद सामान उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से तथा दिनांक 29/30.09.2023 की रात्रि को ग्राम घनश्यामपुरा के जंगल में स्थित नलकूप से चोरी किया गया था। बाल अपचारी केबिल को जलाकर उसके अन्दर मौजूद तांबे का तार निकाल लेते थे तथा राह चलते किसी कबाड़ी को बेचकर अवैध रूप से लाभ अर्जित करते थे। बाल अपचारियों से बरामद विद्युत तार उनके द्वारा कहाँ कहाँ से चोरी किया गया है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जानकारी की जा रही है।

*बरामदगी का विवरणः-*
➡️करीब 03 कुन्तल विद्युत तार कीमत करीब 05 लाख रुपये(विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया)
➡️01 महिन्द्रा ट्रैक्टर बिना नम्बर प्लेट मय ट्रॉली।

*बरामदगी/पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 रमेशचन्द्र गिरी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 372 जयवीर सिंह थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 2210 हेमन्त थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1401 आकाश थाना रतनपुरी,

You may have missed

Share