August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की रामराज पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार,कब्जे से भारी मात्रा में बने औरअधबने अवैध शास्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण किये बरामद,आने वाले चुनाव मे हिंसा करने वालो को करने थे हथियार सप्लाई।

मुजफ्फरनगर की थाना रामराज पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण करने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिसमे मौके से 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है पुलिस को फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध शास्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है प्राप्त जानकारी के आधार पर जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्रों की बरामदगी एवं शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ महेश चन्द्र गौतम व प्रभारी निरीक्षक थाना रामराज श्रीमती सीता सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस द्वारा दिनांक 24.01.2024 को गंगा बैराज के पास पुस्ता वाले कच्चे रास्ते पर वन विभाग के जंगल से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 24.01.2024 को थाना रामराज पुलिस को मुखबिर खास के माध्यम से सूचना मिली कि गंगा बैराज के पास पुस्ता वाले कच्चे रास्ते पर वन विभाग के जंगल में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित है। इस सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना रामराज पर पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान की घेराबन्दी कर सघनता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाते हुए वन विभाग के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए मौके से 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध शस्त्र बरामद किये गये।

*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम/पता -*
*1.* जावेद पुत्र दाउद निवासी ग्राम नंगला लियावली थाना रतनपुरी जनपद मुज्फ्फरनगर।
*2.* आलिम पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम जई थाना भावनपुर जनपद मेरठ।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे रिस्ते में जीजा-साले है तथा गंगा बैराज के किनारे वन विभाग के जंगल में सुनसान क्षेत्र व आवागमन की सुगम सुविधा को देखकर अवैध शास्त्र निर्माण कार्य करते थे। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ जाती है जिसके लिये हम अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करते थे तथा निर्मित शस्त्रों को बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करते थे ।

*अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-*
▶️01 मसकट डबल बैरल 12 बोर
▶️05 अदद तमंचे 315 बोर
▶️05 अदद तंमचा बाँडी अधबनी
▶️03 अदद नाल 12 बोर
▶️03 नाल 315 बोर
▶️01 नाल 0.22
▶️01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 12 बोर
*अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणः-* 07 अदद स्प्रिंग छोटे बडे, 03 छेनी व 01 सुम्मी, 06 बिट, 04 रेती, 02 आरी, 07 आरी के ब्लैड, 04 पीस रेगमाल, एक इमरजेंसी लाईट, 05 टुकडे लकडी के, 01 हथौडा, 01 ड्रील मशीन, 01 ड्रील मशीन स्टैण्ड, 01 प्लास, 01 तिकोरा रेती, 15 फायरिंग पिन, 04 हैमर ग्रुज काटने के लिए,13 हैमर,10 ट्रेगर, 01 लेमर का हैन्डल, 09 मोहर तमंचों पर नम्बर लिखने के लिए, 03 सरिया 06 इंच 03 सूत की ट्रेगर बनाने के लिए, 03 नाल के गुल्ले 12 बोर, 01 बट की मुठ लोहे की, 01 ट्रिगर गार्ड, 3 लैमर 32 बोर, 01 शिकन्जा नाल मे ग्रुज काटने के लिये, 01 क्लच वायर, 01 चोरसी, 20 अदद चाप, 02 पैमाने बट नापने के, 01 ऐंगल लोहे की, 01 गाटर लोहे का 06 ईंच, एक दाव लकडी काटने के लिए, 01 ईमर्जेन्सी लाईट, 01 गैस स्टोव लोहा गर्म करने के लिये, 03 प्लास्टिक के कट्टे।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
*1.* व0उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार सोलंकी थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 मोहित कुमार थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 226 नवीन कुमार थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*4.* हे0का0 505 अमित कुमार थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2351 सुल्तान सिंह थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 854 प्रशान्त कुमार थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1139 ऐशवीर सिंह थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।

*नोटः-* गिरफ्तार अभियुक्तगण के शातिर किस्म के अपराधी हैं, अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

You may have missed

Share