July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने नशे के कारोबारीयो पर किया बडा प्रहार, करीब 60 लाख रूपयो की अवैध स्मैक के साथ दबोचा एक नशे का कारोबारी,सहारनपुर का रहने वाला है स्मैक का करोबारी।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवगत कराया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हेमन्त कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15.12.2023 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 01 अन्तर्जनपदीय शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को पचेण्डा पुल(हाइवे) के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से करीब 60 लाख रुपये कीमत की 600 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* शहजादा पुत्र जाहिद निवासी उची मस्जिद के पास दाउद सराय 62 फुटा रोड थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर ।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शहजादा द्वारा बताया गया कि मैं यह स्मैक बरेली से लेकर आता था तथा आस-पास के क्षेत्र में बेच कर अवैध रूप से लाभ अर्जित करता था।

*बरामदगी का विवरणः-*
➡️ 600 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रूपये)

*गिरफ्तार अभियुक्त शहजादा उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0स0 658/2023 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना नई मण्ड़ी मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु0अ0स0 316/21 धारा 120बी/323/342/389/420/504/506 भादवि0 थाना कुतुबशेर सहारनपुर ।
*3.* मु0अ0स0 236/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरी0 बबलू सिहं वर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 विनीत मलिक थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 656 इरफान अली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 123 अमित सिरोही थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 574 सुमित त्यागी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 810 मनेन्द्र राणा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1981 कुलदीप कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 2393 अनिल कुमार थाना नई मण्डी,

You may have missed

Share