December 23, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने शातिर गौंकश जावेद उर्फ चवन्नी को बनाया लंगडा,पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर फायर कर हो रहा था फरार, खतौली पुलिस ने घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर भेजा अस्पताल।

अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर 

 जनपद मुजफ्फरनगर में गौकश/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 15.12.2024 को थाना खतौली पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग में वांछित 01 शातिर गौकश अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड़ तिगाई के जंगल से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, गौकशी के उपकरण, 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट मे वांछित अपराधी है। थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

आज थाना खतौली पुलिस सरधन से तिगाई वाले रास्ते पर तिगाई मोड के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान 01 बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल पर सवार 01 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साईकिल सवार ने मोटरसाईकिल को तीव्र गति से चलाकर ग्राम तिगाई की तरफ जाने वाले खडंजे पर अण्डरपास की तरफ भागने लगा। थाना खतौली पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया। कुछ दूर चलने के बाद मोटर साईकिल तीव्रगति होने के कारण असंतुलित होकर गिर गयी। बदमाश द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश जावेद उर्फ चवन्नी घायल हो गया। थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

*1.* जावेद उर्फ चवन्नी पुत्र शाहिद उर्फ रहीश निवासी मौहल्ला इस्लामनगर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर हाल पता मौहल्ला श्यमानगर खजूर के पेड थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ।

 

*बरामदगी-*

✅ 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।

✅ गौकशी के उपकरण।

✅ 01 बिना नम्बर प्लेट मोटरसाईकिल।

 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उर्फ चवन्नी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 411/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।( वांछित )

2. मु0अ0सं0 213/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना मवाना जनपद मेरठ ।

3. मु0अ0सं0 227/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना मवाना जनपद मेरठ।

4. मु0अ0सं0 336/2023 धारा 307/34/411/414 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।

5. मु0अ0सं0 495/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली , मुजफ्फरनगर।

 

*घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* प्र0नि0 बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।

*2.* व0उ0नि0 प्रवीण कुमार शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर । 

*3.* उ0नि0 अमित चौधरी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।

*4.* उ0नि0 विनय शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।

*5.* है0का0 641 मुनीश शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।

*6.* का0 63 निरोत्तम थाना खौतली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*7.* का0 1071 अलीम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।

*8.* का0 1336 शौबीर थाना खतौली, मुजफ्फनरगर ।

*9.* है0का0 832 सौरभ कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।

*10.* का0 1451 सुमित शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।

*11.* का0 225 सुशील भाटी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर 

Share