July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस ने मां बेटी की हत्या का किया पर्दाफाश,पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दोनो की कर दी थी गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 24घंटो के भीतर ही कर दिया दूध का दूध पानी का पानी।

आपको याद दिला दे कि विजय कुमार पुत्र झींगा निवासी ग्राम हरियाखेडा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा अपनी पत्नी श्रीमति मिथलेश व पुत्री कु0 मुकेश की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो जाने पर शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना बुढ़़ाना पुलिस द्वारा मृतकाओ के शवो की पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी। इसके उपरान्त दिनांक 27.12.23 को वादिया बबली पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम हरियाखेडा द्वारा थाना बुढाना पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि पंकज पुत्र महावीर निवासी ग्राम हरियाखेडा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा 25/26.12.23 की रात्रि में मेरी माता मिथलेश व बहन मुकेश की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर मु0अ0स0 580/23 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बुढाना पर पुलिस टीमो का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.12.2023 को वांछित हत्याभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मेरा मुकेश पुत्री विजय कुमार निवासी ग्राम हरियाखेडा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर के साथ पिछले 4-5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी मुकेश के परिवार वालो को भी थी। जिन्होने मुझे मुकेश से दूर रहने के लिये कहा था लेकिन मेनें मुकेश से मिलना बन्द नहीं किया तथा मैं उसे लगातार फोन करता था इस बात की जानकारी उसके घर वालो को हो गयी थी। मुकेश के परिवारजनो ने उसकेे साथ मारपीट की गयी जिसके पश्चात मुकेश ने मुझसे बात करना बन्द कर दिया। फिर मुकेश ने जनपद शामली के कण्डेला गांव में एक फैक्ट्री में काम करना शुरु कर दिया तथा कम्पनी के सुपरवाईजर सचिन से बात करना शुरु कर दिया, तथा मेरा फोन उठाना बन्द कर दिया जिससे मैं बहुत परेशान हो गया। और दिनाक 25/26-12-23 की रात को मैने मुकेश का फोन मिलाया तो उसका फोन बिजी आ रहा था, मुझे शक हो गया कि यह उसी सुपरवाईजर से बात कर रही है तो मैं गुस्से में रात्रि 02 बजे मुकेश के घर पहुच गया मुकेश के सर के पास उसका मोबाईल रखा था मैने मोबाईल चैक किया तो डायल कॉल में पहला नम्बर सचिन का आ रहा था जिसे देखकर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैने मुकेश का गला दबाकर उसेे मार दिया तथा बगल की चारपाई पर मुकेश की मां मिथलेश लेटी थी मुझे शक हो गया कि अगर यह बच गयी तो मेरा ही नाम लिखवाएगी इसलिये मैने उसे भी गला दबाकर मार दिया भागते समय मुकेश की बड़ी बहन बबली जाग गयी और उसने मुझे भागते हुए देख लिया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* पंकज पुत्र महावीर निवासी ग्राम हरियाखेडा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* नि0 अपराध सुरेन्द्र कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 ललित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 370 राजकुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 481 अमित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2105 योगेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share