August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस ने शातिर मोबाईल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,चोरी के 13 मोबाईलो के साथ तीन को किया गिरफ्तार,चोरी के मोबाइलो को दुकान पर बेचने वाला भी चढा पुलिस के हत्थे।

मुजफ्फरनगर की थाना बुढाना पुलिस ने मोबाईल चोर/लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश,कर दिया है जिसमे पुलिस ने 03 शातिर मोबाईल चोर/लुटेरे गिरफ्तार किये है पकडे गये अभियुक्तगणो के कब्जे से करीब 2.5 लाख रूपये कीमत के चोरी/लूटे हुए 13 मोबाईल (अलग-अलग कम्पनी के) बरामद हुए है मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना के नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मोबाईल चोर/लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर मोबाईल चोर/लुटेरे अभियुक्तगण को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से करीब 2.5 लाख रुपये कीमत के चोरी/लूटे हुए 13 मोबाईल(विभिन्न कम्पनी के) बरामद किए गए । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* योगेश पुत्र नैम सिंह निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*2.* प्रवेश पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*3.* शाह आलम पुत्र आफताब आलम निवासी रहमत नगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर ।

*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि हमारी दोस्ती 1. हर्षित उर्फ गोलू व 2. तरुण पुत्रगण हर्षवर्धन निवासीगण कस्बा व थाना बड़ौत जनपद बागपत के साथ थी, जोकि अपने अन्य साथियों दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत व चांद उर्फ छोटू उर्फ बबलू निवासी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत के साथ मिलकर चोरी/लूट की घटनाएं करते थे । हर्षित उर्फ गोलू , तरुण , चाँद उर्फ छोटू, दीपक उपरोक्त अपने साथीयों के साथ मोबाईल चोरी/लूट की घटना करके मोबाईल हम लोगों को दे जाते थे तथा हम लोग इन मोबाईल को बेच देते थे । शाह आलम उपरोक्त की मुजफ्फरनगर में मोबाईल की दुकान है जिस कारण से उसकी काफी लोगों से जानकारी है व मोबाईल सही दाम पर बिक जाते थे । मोबाईल बेच कर मिले पैसों को हम सभी लोग आपस में बांट लेते थे । दिनांक 09/10.01.2024 की रात्रि को हर्षित उर्फ गोलू , तरुण , चाँद उर्फ छोटू, दीपक उपरोक्त द्वारा एक व्यक्ति को सवारी के रूप में गाड़ी में बैठाकर उसका मोबाईल व नगदी लूटने का घटना कारित की गयी थी जिसके बाद दीपक तथा चाँद उर्फ छोटू उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए थे । बरामद 13 मोबाईल तरुण व हर्षित उर्फ गोलू हमें बेचने के लिए दे गए थे जिन्हें हम लोग बेचने जा रहे थे

*बरामदगीः-*
▶️ 13 मोबाईल चोरी/लूटे गए (विभिन्न कम्पनी के कीमत करीब 2.5 लाख रुपये)

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 रविन्द्र सिह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 सन्दीप चौधरी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*3.* है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*4.* का0 408 अंकित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*5.* का0 183 पुष्पेन्द्र कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*6.* का0 292 बलजीत सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।

*नोटः- स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

You may have missed

Share