*थाना तितावी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ में 01 वांछित अभियुक्त घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 पेशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र सिंह नागर व थाना प्रभारी तितावी नेमचन्द के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.10.2023 को थाना तितावी पुलिस की नहर पटरी छतैला पुल के पास बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 वांछित अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 पेशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* बिल्ला उर्फ गुडडू पुत्र यासीन निवासी बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
*1.* 01 तमंचा मय 02 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर।
*2.* 01 पेशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नम्बर ।
*गिरफ्तार अभियुक्त बिल्ला उर्फ गुडडू उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 229/02 धारा 307 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 230/02 धारा 25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 20/11 धारा 11/59/60 पशु क्रुरता अधिनियम थाना अलेथ जीन्द हरियाणा।
4. मु0अ0सं0 100/11 धारा 279/336 भादवि व 11 डीए एक्ट हरियाणा।
5. मु0अ0सं0 214/13 धारा 219/336 भादवि व 11 डीए एक्ट हरियाणा।
6. मु0अ0सं0 58/21 धारा 147/148/149/332/353/504/506 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0सं0 59/21 धारा 4/25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0सं0 189/21 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
9. मु0अ0सं0 94/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
10. मु0अ0सं0 99/23 धारा 380/411 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
11. मु0अ0सं0 206/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
12. मु0अ0सं0 206/15 धारा 307 भादवि थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
13. मु0अ0सं0 115/16 धारा 2(बी)(2)/3 गैंगस्टर एक्ट थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
14. मु0अ0सं0 206/23 धारा 380/457 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर। *(वांछित)*
15. मु0अ0सं0 218/23 धारा 307 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर। *(वांछित)*
16. मु0अ0सं0 457/23 धारा 379/380/457/420 भादवि थाना बडौत जनपद बागपत। *(वांछित)*
18. एनबीडब्लू वाद संख्या 4237/16 धारा 380/411 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर। *(वांछित)*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः*-
*1.* प्रभारी निरीक्षक नेमचन्द थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 प्रवीण कुमार शर्मा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 ललित कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2406 भूदेव सिंह थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2401 मनोज कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l