मुजफ्फरनगर पुलिस ने जानकारी दी कि भारत सरकार द्वारा तीन नवीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम को आज दिनांक 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रभावी किया गया है। आज से इन नवीन आपराधिक कानूनों की धाराओं के अन्तर्गत ही जनपद मुजफ्फरनगर में आपराधिक अभियोग पंजीकृत किये जा रहे हैं। आज दिनांक 01.07.2024 को जनपद मुजफ्फरनगर में नवीन आपराधिक कानूनों के आधार पर पंजीकृत अभियोगों का विवरण निम्नवत है-
*1.* मु0अ0सं0- 06/2024 धारा 352,351(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना खालापार बनाम अभियुक्त जुग्गा पुत्र भूतनाथ, व शंकर पुत्र सतीश निवासीगण खादरवाला थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0- 187/2024 धारा 132,189(3),351(2)(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना सिविल लाईन बनाम अभियुक्त आबिद व 20-25 किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता।
*3.* मु0अ0सं0- 188/2024 धारा 351(3),352, भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना छपार बनाम उमेश पुत्र देवदत्त निवासी ग्राम महरायपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0- 95/2024 धारा 305 भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना पुरकाजी बनाम अभियुक्त अरशद कुरैशी पुत्र अहसान निवासी मौहल्ला खिडकी तले थाना कैराना, शामली।
*5.* मु0अ0सं0- 144/2024 धारा 352,351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना चरथावल बनाम विकास पुत्र नाथी, नाथी पुत्र जबर सिंह, सागर पुत्र सतीश ।
*6.* मु0अ0सं0-159/2024 धारा 87 भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना मन्सूरपुर बनाम अभियुक्त समीर पुत्र शकारी निवासी ग्राम संघावली थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0- 106/2024 धारा 352,351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना मीरापुर बनाम शुभम पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम मौहल्ला नमक मंडी कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फनरगर।
*8.* मु0अ0सं0- 163/2024 धारा 115(2),351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना भोपा बनाम अभियुक्त पुष्पेन्द्र।
*9.* मु0अ0सं0- 135/2024 धारा 115(2),352,351(2)(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना ककरौली बनाम अभियुक्तगण भूरा पुत्र शमीम, सलीम पुत्र छोटा, शमीश पुत्र छोटा, मुजम्मिल पुत्र शमीम निवासीगण ग्राम व थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0- 265/2024 धारा 191(2),191(3),190,115(2),352 भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना बुढ़ाना बनाम अभियुक्तगण हन्नी व टिंकु पुत्रगण अरविन्द गोयल, अरविन्द गोयल पुत्र नामालूम निवासीगण कोतवाली रोड कस्बा व थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व 02 अन्य़ अज्ञात।
*11.* मु0अ0सं0- 84/2024 धारा 115(2),352,351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना भौराकलां बनाम अभियुक्तगण मिन्टु पुत्र यशपाल, मनीष पुत्र नामालूम व 02 अन्य।
*12.* मु0अ0सं0- 152/2024 धारा 115(2),351(2),351(3)352 भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना तितावी बनाम अभियुक्तगण काला पुत्र गंगाराम सिंह निवासी ग्राम पीपलहेड़ा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*13.* मु0अ0सं0- 286/2024 धारा 109 भारतीय न्याय संहिता (BNS) व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर बनाम अभियुक्त शाहरुख पुत्र रफीक निवासी जोगियों वाली गली न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*14.* मु0अ0सं0- 255/2024 धारा 316(2)(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) थाना खतौली बनाम अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र किशोर निवासी ग्राम बेलड़ा थाना भोपा,
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l