जनपद मुजफ्फरनगर में वारण्टी / वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.01.2025 को 25 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । विवरण निम्नवत है-
*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरणः-*
*1.* अमित कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी आर्यपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरणः-*
*1.* सत्यप्रकाश गोयल पुत्र ओमप्रकाश निवासी नेहरुनगर थाना सिहानी गेट, गाजियाबाद ।
*2.* फैजान पुत्र दिलशाद निवासी महमूदनगर थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
*3.* सोनू पुत्र सलीम निवासी सरवट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
*4.* इकरार पुत्र मौ0 यासीन निवासी द0 सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
*5.* नौशाद पुत्र कमरुद्दीन निवासी महमूदनगर थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
*थाना सिखेड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरणः-*
*1.* इन्द्राज पुत्र स्व0 जयपाल सिंह निवासी मिर्जाटिल्ला थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर ।
*2.* करेशपाल पुत्र सतिया निवासी बेहड़ा अस्सा थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर ।
*थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरणः-*
*1.* परसा उर्फ परसाराम पुत्र नवल निवासी शेरनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*थाना खतौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
*1.* अरविन्द पुत्र कुँवरपाल निवासी ग्राम मढकरीमपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*2.* बिजेन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी ककराला थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*3.* रोहित पुत्र रमेश निवासी ग्राम अतरपुरा थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*4.* अभिषेक पुत्र टेलीसन नि0 पिकेट स्कूल मिशन कम्पाऊड थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*5.* सलीम पुत्र मजीद नि0 ग्राम कढली थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*6.* आदित्य पुत्र रामअवतार शर्मा नि0 मौ0 कानून गोयान थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*7.* श्रीमती पूनम पत्नी नरेन्द्र नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*8.* श्रीमती रेशमा पत्नी फूलसिंह नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*9.* श्रीमती सरोज पत्नी बाबू नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*10.* श्रीमति ब्रिजेश पत्नी धर्मसिंह नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*11.* श्रीमती तला पत्नी हरेन्द्र नि0 ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*12.* श्रीमती महकारी पत्नी कर्मवीर निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
*थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरणः-*
*1.* पण्डत उर्फ जागेश पुत्र तिलकराम निवासी हुसैनपुर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।
*2.* विपिन पुत्र सुरेन्द्र निवासी हरैटी थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।
*थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
*1.* मनोज पुत्र श्री हरिराम निवासी ग्राम भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
*2.* इमरान पुत्र बाबू नि. ग्राम रियावली थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l