मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवगत कराया कि जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम विंदल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महावीर सिहं चौहान के कुशल नेतृत्व दिनांक 28.03.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री को जब्त करते हुए 04 अभियुक्तगण को यादराम का मकान मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 143/24 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम व 120बी भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 28.03.2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर खास से थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सम्राट स्कूल से पहले बन्द बाउण्ड्री कालौनी के पीछे खाली पडे यादराम के मकान मिमलाना रोड में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी और मौके से 04 अभियुक्तगण को शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उसका 01 अन्य फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* जावेद पुत्र फैज मौहम्मद निवासी म0न0 120 खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* शमशाद पुत्र नत्थू निवासी सरफराज अन्नू मेम्बर वाली गली दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* दानिश पुत्र ताहिर सिद्दकी निवासी महमूदा पन्नी फैक्ट्री वाली गली मौहल्ला किदवाई नगर थाना कोतवाली, मुजफ्फरनगर।
*4.* तसलीम पुत्र शमीम अहमद निवासी गाँव दतियाना थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1-* वसीम पुत्र रशीद निवासी अम्बा विहार खालापार, थाना कोतवालीनगर, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण हमने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री लगायी है क्योंकि यह काफी सूनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता नही है। हमारे द्वारा इस फैक्ट्री में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है और मरम्मत की जाती है और हमारा साथी वसीम कहीं से अवैध पिस्टल खरीद कर लाता है व शमशाद व तसलीम हमारे द्वारा लगायी गयी फैक्ट्री में नये तमंचे बनाना व उनकी मरम्मत का कार्य करते हैं तथा दानिश व जावेद अवैध शस्त्रों को खरीदने के ग्राहक लाते हैं और हम अवैध शस्त्रों को ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट लेते हैं।
*बरामदगीः-*
✅ 05 अदद पिस्टल (04 पिस्टल 32 बोर व 01 पिस्टल .25 बोर) मय मैगजीन व 04 अन्य मैगजीन
✅ 03 रिवाल्वर 32 बोर
✅ 09 तमंचा 315 बोर
✅ 01 तमंचा डबल बैरल 315 बोर
✅ 01 तमंचा 12 बोर
✅ 01 पौना 12 बोर
✅ 01 पौना 315 बोर
✅ 01 बन्दूक 12 बोर
✅ कारतूस 315 बोर (02 जिन्दा व 01खोखा )
✅ कारतूस 12 बोर (01 जिन्दा व 01 खोखा )
✅ कारतूस 32 बोर (04 जिन्दा व 01 खोखा)
*अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण-*
▶️ 01 बैल्डिंग मशीन मय केवल, 01 ड्रील मशीन व तीन बर्मा,01 गिलाईन्डर मशीन मय पाँच ब्लैड, 01 लोहे काटने की आरी मय तीन ब्लैड, 01 रेती, 02 रेगमाल, 03 छेनी, 05 प्लास, 01 संडासी, 01 सिकंजा, 13 नाल, 07 अधबनी बाडी, 12 बॉडी की पत्तिया, 02 हथोडे, 24 लकडी की चाप, 10 कटी हुई बट की छोटी पत्तिया, 04 लकडी की पट्टी, 18 स्प्रिग छोटी, 09 स्पिंग बडी, 09 फायरिंग पीन, 11 फायरिंग पिन गुटका, 110 रिपिट, 01 पेचकस, 01 छोटी चाबी, 01 लोहे का ठिया, 01 लकडी का गुटका, 08 बैल्डिंग रोड, 01टूथपेस्ट बुरुस, 01 सुम्मा, 06 ट्रैगर आदि।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक महावीर सिहं चौहान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 विनोद कुमार अत्री थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 श्री लोकेश कुमार गौतम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 590 अनिल चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 103 मनवीर सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*8.* है0का0 206 प्रवीन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 730 गवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 1033 सचिन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 32 जितेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 1913 मौ0 इश्फाक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस टीम को 10,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l