August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर पुलिस ने हनी ट्रेप मे फंसा कर लूटपाट और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,एक पर्दानशीन सहित 6को किया गिरफ्तार।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे अब पर्दानशीले के दम पर कुछ गिरोह भोले-भाले लोगो को ब्लैकमेल कर लूटने का कारोबार कर रहे है प्राप्त जानकारी के आधार पर मुजफ्फरनगर की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने ऐसे ही हनी ट्रैप में फसाकर पैसे हडपने वाले गिरोह का पर्दाफाश,किया है जिसमे पुलिस ने 05 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार कर अरोपीयो के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल, 9500 रूपये नकद, 05 मोबाईल फोन तथा घटना मे प्रयुक्त 01स्वीफ्ट डिजायर कार को बरामद किया है आपको बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ननगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा द्वारा हनी ट्रैप में फसाकर पैसे हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को नवाब फार्म हाउस मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल, 9500 रूपये नकद, 05 मोबाईल फोन तथा घटना मे प्रयुक्त 01स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद की गयी । अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संछिप्त विवरण-*
दिनांक 21.01.2024 को वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर दे अवगत कराया कि वादी को 01 महिला ने व्हाट्सऐप पर मैसेज कर अपने प्रैमजाल में फंसाया तथा पूर्व में नियोजित स्थान पर बुलाकर वहां पहले से मौजूद अभियुक्तगण द्वारा वादी को बंधक बनाकर उससे 9500/- रूपये छीन लिये तथा अतिरिक्त पैसों की मांग पूरी न करने पर वादी की मोटरसाईकिल को अपने पास रख लिया। उपरोक्त घटना की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना का सफल अनावरण करने हेतु थाना कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्ता व 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* बिलाल पुत्र मौ0 मन्नु निवासी कुलहेडी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* शाहरूख पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला बम्बा चौक जललाबाद शामली।
*3.* शाहबाज पुत्र शहजाद निवासी ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* जावेद पुत्र मशरूर अहमद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* आबिद पुत्र अली हसन निवासी ग्राम मिमलाना हाल पता मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* शाहना पत्नी जावेद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी का विवरण–*
❇️ 01 स्वीफ्ट डिजायर कार (टेक्सी) UP12BT9331(घटना में प्रयुक्त)
❇️ 01 मोटरसाईकिल।
❇️ 9500/- रूपये नकद।
❇️ 05 मोबाईल फोन।

*अपराध करने का तरीका-* दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त आबिद सीधे -साधे व्यक्तियो के मोबाईल नम्बर तलाश करके गिरोह के सदस्य बिलाल को उपलब्ध कराता है, जिसके बाद बिलाल उक्त मोबाईल नम्बर को शाहना को देता है और फिर शाहना कॉल करके सीधे साधे व्यक्तियो को अपने प्रेम-जाल मे फंसाती है और मिलने के लिये पूर्व से नियोजित समय व स्थान पर बुलाती है । जहाँ पर पहले से ही बिलाल व गिरोह के अन्य सदस्य शाहरूख व शाहना का पति जावेद, आबिद व शाहबाज अपनी गाडी न0 UP12BT9331 स्वीफ्ट डिजायर (टेक्सी) मे छिपकर बैठे रहते है । शाहना द्वारा बुलाये गये व्यक्ति जब उस स्थान पर आते है तो यह सब गिरोह के सदस्य अचानक मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लेते है तथा वीडियो ग्राफी करते है तथा पुलिस को बुलाने की धमकी देते है। इन सब बातो को सुनकर व्यक्ति डर जाता है तथा इनके द्वारा रखी हुई शर्तो को पूरा करने के लिये तैयार हो जाता है । जिसका फायदा उठाकर ये लोग व्यक्ति से एक अच्छी-खासी रकम वसूलते है और घटना करके फरार हो जाते है ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*
*1.* उ0नि0 विनोद कुमार अत्री थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 103 मनवीर सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 366 अशोक खारी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 590 अनिल कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1033 सचिन तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 730 गवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1283 दीपक कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 1913 मौ0 इशफाक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share