जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष रामराज दीपक चौधरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.07.2024 को थाना रामराज एवं थाना फुगाना पुलिस टीम की जमालपुर नहरपुल के पास से बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त घायल सहित कुल 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए हाइवे पर निर्माणाधीन पुल से लोहे के सरिया, पाईप / प्लेट चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए सरिया, पाईप / प्लेट, 01 पिकअप गाड़ी तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 04.07.2024 एवं दिनांक 18.07.2024 को अज्ञात द्वारा थाना रामराज क्षेत्रान्तर्गत हाइवे पर निर्माणाधीन पुल से लोहे के सरिया, पाईप / प्लेट चोरी करने की घटना कारित की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना रामराज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे । उच्चाधिकारीगण द्वारा उक्त घटनाओं के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी ।
आज दिनांक 20.07.2024 को थाना रामराज तथा थाना फुगाना पुलिस टीम द्वारा नहर पटरी टिकोला पर चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम टिकौला के पास निर्माणाधीन हाइवे से जो सामान चोरी हुआ था वो बदमाश आज उस चोरी के सामान को बेचने के लिए सफेद रंग की पिकअप गाड़ी से देवल की तरफ से आ रहे हैं जो मेरठ की तरफ जायेंगे, यदि जल्दी की जाये तो पकङे जा सकते हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा जमालपुर नहर पुल पर पहुंचकर सघनता से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी । कुछ समय पश्चात देवल की तरफ से एक गाडी आती हुई दिखाई दी । जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी डालकर चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया परन्तु पुलिस टीम को देखकर अचानक से गाड़ी रुकी तथा गाड़ी कुछ व्यक्ति गाडी में से उतर कर कच्चे रास्ते की तरफ भागकर खड़ी झाड़ियो मे घुस गये। इस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों का पीछा करते हुए रुकने के लिए कहा गया । पुलिस टीम को नजदीक आते देख झाडी में छुपे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिससे 01 बदमाश घायल हो गया तथा 03 बदमाश जंगल की तरफ भाग गए जिन्हें कॉम्बिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*
*1.* चौना उर्फ सलीम पुत्र शरीफ निवासी निराना थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर । (घायल)
*2.* नाजिम पुत्र इस्लाम निवासी सिखेड़ा थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
*3.* राशिद पुत्र अहसान नि0 सिखेड़ा थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
*4.* साहिल उर्फ भूरिया पुत्र यूनुस नि0 सिखेड़ा थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
*बरामदगीः-*
✅ 19 सैटरिंग प्लेट,
✅ 50 यूजेक,
✅ 50 बेस जेक,
✅ 120 कपलोक छोटे बडे,
✅ 05 कुन्तल सरिया
✅ कुल 4720 रुपये
✅ 01 पिकआप गाड़ी नं0 UP 14 PT 0105 (घटना में प्रयुक्त)
✅ 04 तमंचे मय 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस ।
*घायल / गिरफ्तार चौना उर्फ सलीम उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 111/24 धारा- 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।
2. मु0अ0सं0 242/23 धारा- 395/412 भा0द0वि0 व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर ।
3. मु0अ0सं0 255/23 धारा- 307 भा0द0वि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर ।
4. मु0अ0सं0 61/19 धारा- 363/366/376/504/506 भा0द0वि0 व ¾ पोक्सो एक्ट थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
5. मु0अ0सं0 84/21 धारा- 398/401 भा0द0वि0 थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
6. मु0अ0सं0 85/21 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
7. मु0अ0सं0 86/22 धारा- 380/457/411 भा0द0वि0 थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
8. मु0अ0सं0 93/22 धारा- 399/402 भा0द0वि0 थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
9. मु0अ0सं0 94/22 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
*गिरफ्तार अभियुक्त नाजिम उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 10/24 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
2. मु0अ0सं0 42/23 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
3. मु0अ0सं0 84/21 धारा- 398/401 भा0द0वि0 थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
4. मु0अ0सं0 87/21 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नामः-*
*1.* थानाध्यक्ष दीपक चौधरी थाना रामराज मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 सतपाल सिंह थाना रामराज मुजफ्फरनगर ।
*3.* उ0नि0 आदित्य भाटी थाना रामराज मुजफ्फरनगर ।
*4.* उ0नि0 अभिषेक गुप्ता थाना रामराज मुजफ्फरनगर ।
*5.* उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार गौड थाना फुगाना मुजफ्फरनगर ।
*6.* हे0का0 414 सतपाल सिंह थाना रामराज मुजफ्फरनगर ।
*7.* हे0का0 537 खेमराज सिंह थाना रामराज मुजफ्फरनगर ।
*8.* का0 145 सन्दीप कुमार थाना रामराज मुजफ्फरनगर ।
*9.* का0 1932 नरेन्द्र कुमार थाना रामराज मुजफ्फरनगर ।
*10.* हे0का0 513 रिंकू थाना रामराज मुजफ्फरनगर ।
*11.* का0 346 गौरव कुमार थाना रामराज मुजफ्फरनगर ।
*12.* का0 2362 योगेन्द्र कुमार थाना फुगाना मुजफ्फरनगर ।
*13.* का0 2361 सुधीर कुमार थाना फुगाना मुजफ्फरनगर
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l