मुजफ्फरनगर की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर पर भ्रामक खबर प्रसारित करने वाले एक अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में सोशल मीड़िया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अफवाह व भ्रामक खबर प्रसारित/शेयर करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर सन्त प्रसाद उपाध्याय तथा प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.03.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सोशल मीड़िया पर भ्रामक खबर शेयर/प्रसारित करने वाला 01 अभियुक्त आरिफ थानवी पुत्र नसीम थानवी निवासी दक्षिणी खालापार को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ उपरोक्त अपने निजी मोबाईल से सोशल मीड़िया प्लेटफार्म व्हाटसएप पर एक ग्रुप थानवी टाईम्स संचालित करता है। जिसमें अभियुक्त के द्वाराआज दिनांक 12.03.2024 को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विषय में एक भ्रामक व मिथ्या खबर शेयर/प्रसारित की गयी थी जिससे जनपद की कानून/शान्ति व्यवस्था व आपसी सौहार्द खराब होने की संभावना थी। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त आरिफ उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1- आरिफ थानवी पुत्र नसीम थानवी निवासी दक्षिणी खालापार, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
✅ 01 मोबाईल फोन (OPPO)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1* प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2-* उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह श्यौराण थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3-* है0का0 166 सचिन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4-* का0 1291 विवेक कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*आवश्यक सूचना- सभी जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कानून/शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आपसी सौहार्द बनाये ऱखने हेतु सोशल मीड़िया के विभिन्न प्लेटफार्म की सतत निगरानी की जा रही है जिससे भ्रामक/अफवाह व मिथ्या पोस्ट शेयर/प्रसारित करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा सके। अतः सभी जनपदवासियों से अपील की जाती है कि सोशल मीड़िया के प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा मिथ्या पोस्ट शेयर/प्रसारित करने से बचें अन्यथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।*
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l