
मुजफ्फरनगर की चरथावल पुलिस ने दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर 1.5 लाख रुपये की अवैध धन वसूली करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार,कर लिया है पकडी गई अभियुक्ता के कब्जे से 1.5 लाख रुपये बरामद कर लिये है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजु कुमार साव व प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल ओमप्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.01.2024 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर अवैध धन वसूली करने वाली अभियुक्ता को कुल्हैड़ी-नगला राई मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के कब्जे से अवैध रूप से वसूले गए 1.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। अभियुक्ता की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 17.01.2024 को वादिया श्रीमति ज्योति पत्नी अरविन्द निवासी बहेड़ी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना चरथावल पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण 1. रिहाना पत्नी रहीशुद्दीन, 2. मुजम्मिल पुत्र खान मौ0 निवासीगण कुल्हैड़ी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा वादिया के पति पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर 1.5 लाख रुपये वसूले गए हैं। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 18.01.2024 को अभियुक्ता रिहाना उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा फरार अभियुक्त मुजम्मिल उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम/पताः-*
*1.* रिहाना पत्नी रहीशुद्दीन निवासी ग्राम कुल्हैड़ी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वादिया का पति अरविन्द तथा अभियुक्त मुजम्मिल उपरोक्त साथ मिलकर पोपलर के पेड़ काटने का ठेका लेते थे जिसके चलते अरविन्द के करीब 02 लाख रुपये मुजम्मिल पर निकल रहे थे जिन्हें मुजम्मिल देना नहीं चाहता था । अभियुक्त मुजम्मिल द्वारा अभियुक्ता रिहाना उपरोक्त के साथ मिलकर अरविन्द को दुष्कर्म के झूठे अभियोग में फंसाकर रुपये वसूलने की योजना बनाई । दिनांक 16.01.2024 को अरविन्द उपरोक्त अपने भाई की शादी का कार्ड देने तथा पैसों का तगादा करने के लिए मुजम्मिल के घर पहुंचा तो मुजम्मिल ने बताया कि पैसे रिहाना के घर रखे हैं तथा जब अरविन्द रिहाना के घर पहुंचा तो रिहाना उपरोक्त ने योजनानुसार अरविन्द पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर शोर शराबा करने लगी । अभियुक्तगण मुजम्मिल व रिहाना उपरोक्त द्वारा फैसले के नाम पर अरविन्द से 1.5 लाख रुपये वसूले गए थे ।
*बरामदगीः-*
▶️ 1.5 लाख रुपये नगद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 रूपेश कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*2.* का0 2156 विवेक कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।
*3.* म0का0 693 संगीता थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l