August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की थाना मंसूरपुर पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से हुई मुठभेड़, गोलीबारी के दौरान 1 शातिर बदमाश घायल सहित 3 आये गिरफ्त मे,कब्जे से चोरी की गईं 04 बैटरी सहित कुल 18 ई-रिक्शा बैटरी, 01 बुलेरो पिकअप, 01 सेन्ट्रो कार, 01 ईको कार तथा अवैध शस्त्र हुए बरामद।

जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली व थानध्यक्ष मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.11.2023 को थाना मंसूरपुर पुलिस तथा एसओजी टीम की शाहपुर मंसूरपुर रोड मुबारिकपुर वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर चोर अभियुक्त घायल सहित कुल 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए ई-रिक्शा बैटरी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से थानाक्षेत्र मंसूरपुर से चोरी की गईं 04 बैटरी सहित कुल 18 ई-रिक्शा बैटरी, घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो पिकअप, 01 सेन्ट्रो कार, 01 ईको कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के नाम/पताः-*
1. शहजाद उर्फ काला पुत्र दिलशाद निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।(घायल)
2. शादाब पुत्र आकिल निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3. इरफान उर्फ काला पुत्र रमजान निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगीः-*
➡️01 तमंचे मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर।
➡️02 तमंचे मय 03 जिंदा कारतूस 32 बोर।
➡️04 ई-रिक्शा बैटरी (थानाक्षेत्र मंसूरपुर से चोरी की गई)
➡️ 14 ई-रिक्शा बैटरी(अन्य स्थानों से चोरी की गई)
➡️01 बुलेरो पिकअप नं0 UP13T8523 (फर्जी नम्बर प्लेट) ।
➡️01 सेन्ट्रो कार नं0 DL10CD2507 (फर्जी नम्बर प्लेट) ।
➡️01 ईको कार नं0 DL3CCK4855 (फर्जी नम्बर प्लेट)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष अखिल चौधर थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 सोमप्रकाश सिंह थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
3. है0कां0 492 नितिन थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
4. है0कां0 343 विकास हूण थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
5. कां0 2377 अमित कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
6. का0 2408 मोहित कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
7. का0 2175 कैलाश कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
8. का0 81 विकास कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
9. कां0 1336 सौबीर सिंह थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
10. है0कां0 265 ब्रहमप्रकाश SOG टीम, मुजफ्फरनगर।
11. है0कां0 577 विक्रान्त SOG टीम, मुजफ्फरनगर।
12. है0कां0 812 गुरुग्राम SOG टीम, मुजफ्फरनगर।
13. है0कां0 181 सुहेल SOG टीम, मुजफ्फरनगर।
14. है0कां0 174 अमित SOG टीम, मुजफ्फरनगर।
15. कां0 1517 ललित SOG टीम, मुजफ्फरनगर।

*नोटः-* घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के पशु चोर/वाहन चोर/ बैटरी चोर/लुटेरे प्रवृत्ति के अपराधी हैं। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.11.2023 की रात्रि को थाना क्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम नावला से ई-रिक्सा की बैटरी चोरी की घटना कारित की गयी थी । स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद अन्य चोरी की बैटरीयां अभियुक्तगण द्वारा कहां- कहां से चोरी की गईं है, इसकी जानकारी की जा रही है।

You may have missed

Share