August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोतवाली पुलिस ने किया नशे पर तगड़ा प्रहार,नशे के दो शातिर तस्करो को किया गिरफ्तार, 20400 नशीली गोलिया की बरामद, पुलिस से बचने के लिए कार के डैशबोर्ड पर रखते थे पुलिस की कैप।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवगत कराया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों पर पूर्णतः रोकथाम व मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्राजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.08.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को बामनहेडी पुल रुड़की रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 20,400 नशीली गोलियां एल्प्रोजोलाम व तस्करी के लिए प्रय़ुक्त 01 कार बरामद की गयी। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बनध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम/पताः-*
*1.* कादिर पुत्र आबाद निवासी मौ0 दक्षिणी कृष्णापुरी, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*2.* अश्वनी पुत्र सुरेश कश्यप निवासी मौ0 रामपुरी, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी का विवरण-*
➡️ 20,400 नशीली गोलियाँ एल्प्राजोलाम।
➡️ तस्करी के लिए प्रय़ुक्त 01 इटीयोस कार नम्बर यूपी 12 एके 0055

*अपराध करने का तरीका-* अभियुक्त वैभव शर्मा रामपुरी में मेडिकल स्टोर चलाता है जिसकी आड में वह नशीली गोलियों को खरीदता है तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण कादिर व अश्वनी उपरोक्त उन नशीली गोलियों को आस पास के क्षेत्रों में नशे के आदि व्यक्तियों, रिक्शा चालकों व नयी उम्र के लड़कों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है। अभियुक्तगण पुलिस से बचने के लिए अपनी गाडी में पुलिस की कैप भी रख कर चलते थे। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त वैभव शर्मा व उसके साथी रोहित की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है साथ ही अभियुक्तों द्वारा किन-किन लोगों को नशीली गोलियां बेची गयी इसकी भी जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 रामवीर सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 देवा सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 306 मदन लाल थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 229 देशराज सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1778 विनोद कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1798 रोहित कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share