September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना खतौली पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 03 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किये गये जेवरात(सफेद एवं पीली धातु) , मोबाईल, आधार कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद।

 

मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस नेअवगत कराया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रवि शंकर एवं प्रभारी निरीक्षक खतौली मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.12.2023 को थाना खतौली पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्तगण को शुगर मिल के गेट के सामने जानसठ रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात(सफेद एवं पीली धातु), मोबाईल, चोरी करने केउपकरण तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* थानाक्षेत्र खतौली में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 12.05.2023, 04.06.2023 एवं 24.12.2023 को अलग-अलग स्थानों पर घरों में चोरी करने की घटनाएं कारित की गयीं थी जिनके सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा घटनाओं के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 25.12.2023 को उपरोक्त तीनों घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* जमीर पुत्र राशिद निवासी कबीरनगर थाना वेलकम, दिल्ली।
*2.* सौरभ पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम हेबरा थाना सैफई, इटावा, हाल पता कबीरनगर, थाना वेलकम, दिल्ली।
*3.* रुकसाना पत्नी जमीर निवासी कबीरनगर, थाना वेलकम, दिल्ली।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग ट्रेन से चोरी करने के लिए आते थे तथा किसी भी स्टेशन के पास उतर कर रेलवे स्टेशन के आसपास की कॉलोनियों घूम-फिरकर एसे घरों को निशाना बनाते थे जिनमें कोई व्यक्ति न हो अथवा बाहर ताला लगा हो। चोरी करने के उपरान्त सारा सामान रुकसाना को दे देते थे ताकि यदि पुलिस चेकिंग करे तो महिला होने की वजह से हम बच जाएं।

*गिरफ्तार अभियुक्त जमीर उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 31/2000 धारा 454/380/511 भादवि थाना सिविल लाईन नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
2.मु0अ0सं0 279/2000 धारा 457/380/511 भादवि थाना सिविल लाईन नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
3.मु0अ0सं0 23/2001 धारा 457/380 भादवि थाना सराय रोहिला नार्थ दिल्ली ।
4.मु0अ0सं0 69/1989 धारा 363/365/120 भादवि थाना मायापुरी वेस्ट दिल्ली ।
5.मु0अ0सं0 106/1993 धारा 457/380 भादवि थाना भजनपुरा नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
6.मु0अ0सं0 170/1997 धारा 380/457/411 भादवि थाना शहादरा दिल्ली ।
7.मु0अ0सं0 171/1997 धारा 457/380 भादवि थाना शहादरा दिल्ली ।
8.मु0अ0सं0 109/1997 धारा 380/457/411 भादवि थाना शहादरा दिल्ली ।
9.मु0अ0सं0 123/1997 धारा 380/411 भादवि थाना शहादरा दिल्ली ।
10.मु0अ0सं0 50/1994 धारा 380 भादवि थाना शहादरा दिल्ली ।
11.मु0अ0सं0 142/2007 धारा 454/341/308/34 भादवि थाना शहादरा दिल्ली ।
12.मु0अ0सं0 79/1997 धारा 380/457/411 भादवि थाना शहादरा दिल्ली ।
13.मु0अ0सं0 33/2009 धारा 452/323/324/34 भादवि थाना ज्योतिनगर नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
14.मु0अ0सं0 47/1993 धारा 457/380 भादवि थाना विवेक विहार शहादरा दिल्ली ।
15.मु0अ0सं0 41/1994 धारा 457/380 भादवि थाना विवेक विहार शहादरा दिल्ली ।
16.मु0अ0सं0 67/1994 धारा 25 आयुद्द अधि0 थाना शहादरा दिल्ली ।
17.मु0अ0सं0 23/1994 धारा 457/380 भादवि थाना शहादरा दिल्ली ।
18.मु0अ0सं0 169/1997 धारा 457/380 भादवि थाना शहादरा दिल्ली ।
19.मु0अ0सं0 140/1999 धारा 324/34 भादवि थाना वेलकम शहादरा नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
20.मु0अ0सं0 17/1992 धारा 457/380/34 भादवि थाना गोकुलपुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
21.मु0अ0सं0 18/1992 धारा 25 आयुद्ध अधि0 थाना गोकुलपुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
22.मु0अ0सं0 45/2001 धारा 457/380/411 भादवि थाना गोकुलपुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
23.मु0अ0सं0 12/1992 धारा 452/34 भादवि थाना गोकुलपुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
24.मु0अ0सं0 306/2010 धारा 302/323/34 भादवि ज्योतिनगर नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
25.मु0अ0सं0 420/1991 धारा 3/4/9/55 गैम्बलिंग एक्ट थाना शहादरा दिल्ली ।
26.मु0अ0सं0 1044/2022 धारा 380/457/411/34 भादवि थाना वैलकम नार्थ ईस्ट दिल्ली ।
27.मु0अ0सं0 51/2001 धारा 399/402 भादवि व 25 आयुद्ध अधि0 थाना सराय रोहिला नार्थ दिल्ली ।
28.मु0अ0सं0 24/2001 धारा 457/380 भादवि थाना सराय रोहाला नार्थ दिल्ली ।
29. मु0अ0सं0 225/2023 धारा 380/411/120 बी भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
30.मु0अ0सं0 249/2023 धारा 380/411/120 बी भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
31.मु0अ0सं0 547/2023 धारा 457/380/411/120बी भादवि व 3/4/25 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 225/2023 धारा 380/411/120 बी भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
2. मु0अ0सं0 249/2023 धारा 380/411/120 बी भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
3. मु0अ0सं0 547/2023 धारा 457/380/411/120बी भादवि व 3/4/25 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*गिरफ्तार अभियुक्ता रुखसाना उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 225/2023 धारा 380/411/120 बी भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
3.मु0अ0सं0 249/2023 धारा 380/411/120 बी भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
3.मु0अ0सं0 547/2023 धारा 457/380/411/120बी भादवि व 3/4/25 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*बरामदगीः-*
▶️ 02 चैन (पीली धातु), 03 अंगूठी(पीली धातू), 03 कुण्डल (पीली धातु)
▶️ 05 अंगूठी(सफेद धातू), 04 पाजेब(सफेद धातू), 04 सिक्के(सफेद धातू)
▶️ 01 मोबाईल , 01 आधार कार्ड।
▶️ 01 पेचकस, 01 लोहे की रॉड।
▶️ 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर।
▶️ 01 नाजायाज चाकू।

*अनावरण/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 कौशल गुप्ता थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 शेर सिंह थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 637 राजीव कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1408 अजीत कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 851 मनवीर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 26 सन्नी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*8.* म0का0 42 पूनम शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share