July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने के 12 अभियोगों (04 थाना खतौली,02 थाना मंसूरपुर,01 थाना नई मण्डी,05 थाना दौराला मेरठ) का किया सफल अनावरण, पुलिस ने 4 शातिर अन्तर्राज्यीय चोर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर 

 जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.01.2025 को मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने के 12 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर चोर अभियुक्तगण को सफेदा रोड ओवरब्रिज के पास कस्बा खतौली से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी किए गए उपकरण तथा अवैध अस्लाह बरामद किए गये है| अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*संक्षिप्त विवरण-* पिछले कुछ समय से थाना खतौली ,थाना मंसूरपुर,थाना नई मण्डी व खतौली के आस-पास के क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से चोरी की घटनाए लगातार हो रही थी जिनके अनावऱण हेतू उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 26.01.2025 को 04 शातिर चोर अभियुक्तों को चोरी के माल व नाजायज अस्लाह के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*

 

*1.* दुष्यन्तपाल पुत्र मोहर सिहं निवासी सकौती बाईपास थाना दौराला जिला मेरठ हाल पता सरकारी पशु अस्पताल सकौती थाना दौराला जिला मेरठ ।

*2.* रवि पुत्र जगमाल निवासी ग्राम चांदसमद थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर ।

*3.* कैशव सैन पुत्र हजारीलाल सैन निवासी ग्राम समाया थाना बितरवार जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश हाल निवासी 149 गुप्तापुरा पम्प हाउस के पास डाबरा थाना डाबरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश ।

*4.* अंकित शर्मा पुत्र मूलचन्द शर्मा निवासी फरीदपुर थाना सरधना जिला मेरठ ।

*वांछित अभियुक्तगणों का नाम/पता:-*

 

*1.* मोनू शर्मा उर्फ दुष्यन्त पुत्र सतवीर निवासी ग्राम जमालपुर थाना इन्चौली जिला मेरठ ।

*2.* दीपक पुत्र मोहर सिहं निवासी ग्राम सकौती बाईपास थाना दौराला जिला मेरठ हाल पता सरकारी पशु अस्पताल सकौती थाना दौराला जिला मेरठ ।

 

*बरामदगी का विवरण-*

 

· 04 आरआर

· 02 आरआर यू

· 04 माँडयूल

· 02 रेक्टीफायर

· 05 मोबाइल फोन

· एक स्कूटी

· 01 मोटरसाईकिल ।

· 02 तमंचे 315 बोर मय 02 अदद कारतूस 315 बोर ।

 

*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि हम लोग पंजाब में मोबाइल टावर पर काम करते थे जिससे हमें मोबाइल टावरों के कीमती सामान के खोलने व लगाने की जानकारी थी । हम लोग दिन के समय ऐसे मोबाइल टावरों को घूम घूमकर चिन्हित करते है जो घने जंगल में हो तथा उन पर कोई भी गार्ड आदि रात्रि में न रहता हो तथा आबादी से बाहर हों फिर रात में वहां जाकर टावरों से सामान चोरी कर लेते थे। चोरी के सामान को हम लोग अच्छे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। 

 

थाना खतौली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है साथ ही अभियुक्तगण द्वारा चोरी किये गये माल को किन लोगों को बेचा गया है इसकी जानकारी भी की जा रही है। 

 

*अनावरण किए अभियोगों का विवरण-*

 

*1.* मु0अ0सं0 15/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना खतौली मु0नगर ।

*2.* मु0अ0सं0 25/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना खतौली मु0नगर ।

*3.* मु0अ0सं0 26/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना खतौली मु0नगर ।

*4.* मु0अ0सं0 33/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना खतौली मु0नगर ।

*5.* मु0अ0सं0 35/2025 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली मु0नगर ।

*6.* मु0अ0सं0 349/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर मु0नगर ।

*7.* मु0अ0सं0 06/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर मु0नगर ।

*8.* मु0अ0सं0 28/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना नई मण्डी मु0नगर ।

*9.* मु0अ0सं0 342/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दौराला मेरठ ।

*10.* मु0अ0सं0 347/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दौराला मेरठ ।

*11.* मु0अ0सं0 365/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दौराला मेरठ ।

*12.* मु0अ0सं0 366/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दौराला मेरठ ।

*13.* मु0अ0सं0 10/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दौराला मेरठ ।

 

*उपरोक्त अभियोगों के अतिरिक्त अभियुक्त दुष्यंतपाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* म0अ0स0 11/22 धारा 142,149,323,354,354ख,452,504,506 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

 

*उपरोक्त अभियोगों के अतिरिक्त अभियुक्त रवि उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0स0 514/22 धारा 323,504 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

 

*उपरोक्त अभियोगों के अतिरिक्त अभियुक्त केशव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0स0 34/25 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

 

*उपरोक्त अभियोगों के अतिरिक्त अभियुक्त अंकित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0स0 35/25 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*1.* प्र0नि0 बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*2.* उ0नि0 नंदकिशोर शर्मा थाना खतौली , जिला मुजफ्फरनगर ।

*3.* उ0नि0 अमित कुमार थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*4.* का0 1200 कपिल सहलोत , थाना खतौली,जिला मुजफ्फरनगर ।

*5.* का0 1530 अर्जुन कुमार थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*6.* का0 1451 सुमित शर्मा थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*7.* का0 2135 रोबिन कुमार थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*8.* का0 06 मनीष थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*9.* है0का0 641 मुनीश शर्मा थाना खतौली,जिला मुजफ्फरनगर ।

*10.* है0का0 695 विपिन राणा थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*11.* का0 63 निरोत्तम थाना खौतली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*12.* का0 1336 शौबीर थाना खतौली ,जिला मुजफ्फनरगर ।

*13.* का0 651 प्रदीप कुमार थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

 

Share