✅ *थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा वेस्ट पेपर की धोखाधड़ी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।*
✅ *अभियुक्त के कब्जे से 25 लाख रुपये नगद, 05 मोबाईल, 09 सिम कार्ड, 01 मोटरसाइकिल व अन्य दस्तावेज बरामद।*
✅ *अभियुक्त स्वंय को पेपर मिल का मालिक बताकर ऑनलाईन/ मोबाईल के माध्यम से करता था वेस्ट पेपर की डील तथा किसी अन्य स्थान पर माल उतरवाकर करता था धोखाधड़ी।*
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.10.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा वेस्ट पेपर की धोखाध़ड़ी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को चाँदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे एवं निशादेही से 25 लाख रुपये नगद, 05 मोबाईल, 09 सिम कार्ड, 01 मोटरसाइकिल व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 15.09.2023 को वादी श्री चन्दन पाण्डेय निवासी फ्लैट न0 404 सीतारामपुरम कालौनी हैदराबाद व वादी श्री परशुराम पुत्र शंकर निवासी जलगाँव महाराष्ट्र द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वादी ‘ट्रांसलाईन इण्डिया लॉजिस्टिक’ नाम से व्यापार करता है। अभियुक्त द्वारा वादी से ‘रमा पेपर मिल’ का मालिक प्रमोद अग्रवाल बनकर मोबाईल के माध्यम से वेस्ट पेपर की डील की गयी थी, अभियुक्त द्वारा वेस्ट पेपर रमा पेपर मिल नजीबाबाद, बिजनौर के नाम से मंगवाया गया था। अभियुक्त द्वारा माल को रमा पेपर मिल के स्थान पर बिन्दल डुप्लेक्स भोपा रोड पर उतरवा लेने व 10 लाख रुपये की फर्जी रशीद वादी को मोबाईल के माध्यम से भेजने तथा वादी द्वारा शेष रुपये मांगने पर गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने की घटना कारित की गयी है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा ‘श्री ट्रैडर्स’ कम्पनी से भी वेस्ट पेपर मंगाकर धोखाधड़ी करने की घटना कारित की गयी है। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये तथा घटनाओं के सफल अनावरण एवं अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 11.10.2023 को उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* खालिद पुत्र अनवर निवासी मदीना कालौनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उत्तराखण्ड।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा फर्जी आईडी पर सिम लेकर वेस्ट पेपर मिल के मालिकों से रमा पेपर मिल का मालिक बनकर ऑन लाईन/मोबाईल के माध्यम से वेस्ट पेपर की डील करता था तथा बताए गए स्थान के बजाए किसी अन्य स्थान पर माल उतरवाकर कम दामों में अलग-अलग जगह बेच देता था। अभियुक्त द्वारा फर्जी तरीके से बैंक में खाते खुलवाकर पैसों को उन खातों में डालकर एटीएम से पैसे निकाल लेता था।
*बरामदगीः-*
✅ 25 लाख रुपये नगद।
✅ 05 मोबाईल, 09 सिम कार्ड।
✅ 01 अपाचे मोटरसाइकिल
✅ अन्य दस्तावेज
*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरी0 श्री बबलू सिहं वर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिहं थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 556 इरफान अली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 706 योगेश कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 574 सुमित त्यागी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1981 कुलदीप थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 667 रोहित कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 713 विक्रम सिहं थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 963 हिमांशु थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l